Edited By Sarita Thapa,Updated: 26 Jan, 2025 07:04 AM
मेष- मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। किसी दोस्त से अचानक मुलाकात हो सकती है। कानूनी मामले को हल करने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेनी पड़ सकती है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। किसी दोस्त से अचानक मुलाकात हो सकती है। कानूनी मामले को हल करने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेनी पड़ सकती है। इस राशि के युवा माता-पिता के साथ बैठकर कई अहम फैसला लेंगे।
वृष - आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। स्टूडेंट्स को मेहनत के मुकाबले अच्छे परिणाम मिलेंगे। अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं। तनाव और थकान का सामना करना पड़ सकता है।
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। संतान की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है। बहन के लिए आए रिश्ते को लेकर परिवार वालों के साथ अहम चर्चा करेंगे। इस राशि सिंगल लोग क्रश के साथ बैठकर लंच करेंगे।
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है। ऑफिस में किसी मुद्दे पर अपनी बात दूसरों के सामने रख सकते हैं। इस राशि के बच्चों के मन में कुछ न कुछ करने का नया आइडिया आता रहेगा। माता-पिता की सेहत का खास ध्यान रखें।
सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों के मुकाबले खास रहने वाला है। ऑफिस में सभी आपके काम की तारीफ करेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी दोस्त के घर दावत पर जाएंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। किसी बात को लेकर साथी आपसे नाराज रहेंगे। किसी भी अनजान व्यक्ति पर आंख मूंद कर भरोसा न करें। व्यापार कर रहे लोगों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
तुला- तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा। जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे, उन्हें कोई अच्छी खबर मिल सकती है। दोस्तों के साथ किसी रिश्तेदार के घर जाएंगे।
वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। ऑफिस में किसी काम को लेकर अधिकारियों के साथ बहस हो सकती है। पिता के साथ मिलकर कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। लव लाइफ में रोमांस की बहार छाई रहेगी। मन को शांत करने के लिए मंदिर जाएंगे।
धनु- कार्यक्षेत्र में किसी काम को पूरा करने के लिए दोस्तों की मदद लेनी पड़ सकती है। किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। जो लोग लंबे समय से काम की तलाश में थे, उन्हें अच्छी जॉब मिलने की संभावना है। परिवार में अचानक किसी सदस्य की सेहत बिगड़ सकती है।
मकर- मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा न करें, नहीं तो पछताना पड़ सकता है। घर के कामों में माता की सहायता करेंगे। लव लाइफ में रोमांस की कमी रहेगी। सेहत अच्छी रहेगी।
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन खास रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को काम के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। दोस्तों के साथ पार्टी करने का प्लान बनाएंगे। इस राशि के सिंगल लोग शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
मीन- मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने का प्रोग्राम बनाएंगे। इस राशि के छात्रों का दिन अच्छा रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को मनचाही सफलता मिलेगी। सेहत को लेकर लापरवाही न करें।