Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Jul, 2020 09:24 AM
नैशनल हाईवे पर स्थित गांव गोपालपुरा नजदीक ऐतिहासिक मंदिर बावा लाल दयाल जी के पुजारी मोहन शाम सुंदर की लूटपाट की नीयत से गला दबाकर हत्या करने और दूसरे सेवक की मारपीट
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कत्थूनंगल/चविंडा देवी (कंबो/ बलजीत): नैशनल हाईवे पर स्थित गांव गोपालपुरा नजदीक ऐतिहासिक मंदिर बावा लाल दयाल जी के पुजारी मोहन शाम सुंदर की लूटपाट की नीयत से गला दबाकर हत्या करने और दूसरे सेवक की मारपीट कर घायल करके सोना, पैसे व अन्य कीमती सामान चोरी करके ले जाने का समाचार है। पुजारी की हत्या की खबर सुनते ही अमृतसर की हिंदू जत्थेबंदी के नेताओं ने मौके पर पहुंच कर पुलिस की ढीली कारगुजारी के विरुद्ध नारेबाजी की।
इस दौरान शिव सेना टकसाली के प्रधान जय गोपाल लाली, शिव सेना हिंदू के संजय कुमरिया, हिंदू सत्कार कमेटी साहिल बिल्ला ने मांग की कि यदि हिंदू पुजारी के कातिल को जल्द गिरफ्तार न किया गया तो मंदिर के सामने नैशनल हाई-वे जाम करके पक्का धरना लगाया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि घायलों के बताने मुताबिक 10 के करीब गुंडा तत्वों द्वारा सोची समझी साजिश के अंतर्गत इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना स्थान पर पहुंचे थाना कत्थूनंगल के एस.एच.ओ. मोहत कुमार ने आश्वासन दिया कि 4 दिनों के अंदर-अंदर कातिलों को काबू कर लिया जाएगा। शिव सेना बाल ठाकरे के यूथ प्रधान संजीव भास्कर व जिला देहाती प्रधान बलविन्द्र शर्मा ने कहा कि पुलिस ने 2 दिन का समय मांगा है। अगर 2 दिन के अंदर-अंदर दोषी काबू न किए गए तो समूह हिंदू जत्थेबंदियों द्वारा नैशनल हाईवे जाम किया जाएगा।