ये मंत्र दिलाएंगे गुरु ग्रह के बुरे प्रभावों से मुक्ति

Edited By Jyoti,Updated: 07 Mar, 2019 01:54 PM

these mantras will give salvation from the bad effects of guru grah

हिंदू धर्म में नवग्रह यानि नौ ग्रह का बहुत महत्न है। ज्योतिष की मान्यता के अनुसार ये नौ के नौ ग्रह जातक की जन्म कुंडली पर पूरा असर डालते हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देख (VIDEO)
हिंदू धर्म में नवग्रह यानि नौ ग्रह का बहुत महत्न है। ज्योतिष की मान्यता के अनुसार ये नौ के नौ ग्रह जातक की जन्म कुंडली पर पूरा असर डालते हैं। कहते हैं जिस पर तो इन ग्रहों का असर शुभ होता है उसकी नैय्या तो पार हो जाती है, परंतु वहीं अगर किसी जातक पर इसका बुरा प्रभाव पड़ जाए तो उसकी किस्मत ऐसी पलटी खाती है कि इंसान कब राजा से रंक बन जाता है उसे पता नहीं चलता।
PunjabKesari, Navgrah, नवग्रह, Jyotish
परंतु आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की बुरे प्रभावों से बचने के लिए काफी उपाय और मंत्र बताए गए हैं। तो आइए आज हम आपको बताते बृहस्पति ग्रह से जुड़े कुछ मंत्र जो आपको इनके नकारात्मक प्रभावों से बचाने में सहायक हो सकते हैं।
PunjabKesari, गुरु ग्रह, बृहस्पति ग्रह, Guru Grah, Brihsapati Grah
बता दें कि हिंदू धर्म के ग्रंथों और शास्त्रों के मुताबिक बृहस्पति ग्रह देवताओं के गुरु हैं। शास्त्रों द्वारा इनके स्वरूप को इस तरह प्रस्तुत किया गया है कि ये पीले या सुनहरे रंग के हैं, इनके हाथ में एक छड़ी, एक कमल और गले में माला हैं। ज्योतिष के अनुसार गुरु के अच्छे फल पाने के लिए कुछ मंत्रों का 3 माला का जाप रोज़ाना करना चाहिए।

ॐ बृं बृहस्पतये नमः।।

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः।।

ॐ देवानां च ऋषीणां गुरुं कांचनसन्निभम।

बुद्धिभूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पतिम्।।

ॐ नमोः नारायणाय।
PunjabKesari, गुरु ग्रह, बृहस्पति ग्रह, Guru Grah, Brihsapati Grah, Guru Grah Mantra
ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय नम:।।

ॐ नमो नारायण। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि।

ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।

ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।

माना जाता है कि जो भी गुरु ग्रह के इन मंत्रों का जाप करता है उसकी कुंडली में गुरु ग्रह की चाल बिल्कुल ठीक हो जाती है।
PunjabKesari, गुरु ग्रह, बृहस्पति ग्रह, Guru Grah, Brihsapati Grah
Kundli Tv- बिस्तर छोड़ने से पहले मानें ज्योतिष की ये बात I (VIDEO)

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!