Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 May, 2024 08:49 AM
तिरुवनंतपुरम (प.स.): भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने मंदिरों में पुस्तकालय स्थापित करने की हिमायत
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
तिरुवनंतपुरम (प.स.): भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने मंदिरों में पुस्तकालय स्थापित करने की हिमायत करते हुए शनिवार को कहा कि इस तरह की पहल युवाओं को उपासना स्थलों पर लाने में मदद करेगी।
केरल की राजधानी स्थित श्री उदियानूर देवी मंदिर द्वारा शुरू किए गए एक पुरस्कार को ग्रहण करने के बाद सोमनाथ ने कहा कि मंदिर केवल ऐसे स्थान नहीं होने चाहिए जहां बुजुर्ग भगवान का नाम जपने के लिए आएं, बल्कि इसे ‘समाज में परिवर्तन लाने’ का स्थान भी बनना चाहिए। उन्होंने मंदिर प्रबंधन से युवाओं को मंदिरों के प्रति आकर्षित करने का आग्रह किया।