mahakumb

Kundli Tv- बजरंगबली के इस मंत्र से आपकी सभी बाधाएं हो जाएंगी दूर

Edited By Jyoti,Updated: 18 Dec, 2018 02:21 PM

this mantra of bajrangbali will remove all your obstacles

हिंदू धर्म में भोलेनाथ को एकमात्र ऐसे देव माना जाता हैं, जो अपने भक्तों पर बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। किंतु कहते हैं हनुमान जी भी एेसे देवता हैं जो बहुत जल्दी भक्तों के संकट काटकर उनपर अपनी कृपा बरसा देते हैं। जी हां, क्योंकि हनुमान जी हैं तो...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू धर्म में भोलेनाथ को एकमात्र ऐसे देव माना जाता हैं, जो अपने भक्तों पर बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। किंतु कहते हैं हनुमान जी भी एेसे देवता हैं जो बहुत जल्दी भक्तों के संकट काटकर उनपर अपनी कृपा बरसा देते हैं। जी हां, क्योंकि हनुमान जी हैं तो उन्हीं के अवतार, तो उन्हीं की तरह होंगे। तो अगर आप भी इनकी अपार कृपा पाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप पर भी बहुत जल्दी अंजनीसुत हनुमान जी की कृपा बरस सकती है। ये मंत्र बहुत ही छोटे और आसान हैं, जो भी व्यक्ति इन मंत्रों का सच्चे मन से जाप करता है हनुमान जी उसको कष्टों को हर लेते हैं।
PunjabKesari

मूल मंत्र-
श्री हनुमंते नम:

इस मंत्र का 108 बार रुद्राक्ष की माला के साथ जाप करें जब ये उपासना संपन्न हो जाए तो अपने शोक निवारण के लिए हनुमान जी से विनती करें। इसके बाद हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ाएं और हो सके तो साथ में हनुमान जी को चोला और जनेऊ पहनाएं ये और भी उत्तम माना जाता है।
 

हनुमान जी के शक्तिशाली मंत्र-
ध्यान रहे कि इन मंत्रों का सही विधि के साथ जाप करें जिससे प्रसन्न होकर बजरंगबली आप पर कृपा बरसाएं।
 
प्रेत बाधा दूर करने के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करें।
PunjabKesari
मंत्र-
हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल।
अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।

अपनी सभी बाधाओं से मुक्ति के लिए इस मंत्र का जाप करें। 

द्वादशाक्षर मंत्र-
हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।।
 
किसी भी प्रकार की मनोकामना पूर्ण करवाने के लिए हनुमान जी को इस मंत्र से खुश करें।
PunjabKesari
मंत्र-
महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
  
तमाम संकट और विघ्नों से छुटकारा पाने के लिए इस मंत्र का जाप करें।

मंत्र-
ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।।
 
अगर कोई किसी तरह के कर्ज़ में डूबा हो तो कर्ज़ मुक्ति के लिए इस मंत्र का जप करें।
PunjabKesari

मंत्र-
ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।।
नेवला बताएगा आपका मंगल-अमंगल (VIDEO)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!