mahakumb

Kundli Tv- हनुमान जी का ये राज़, क्या जानते हैं आप

Edited By Jyoti,Updated: 23 Jul, 2018 09:54 AM

this secret of hanuman ji do you know

एक बार संसार से जल तत्व अदृश्य हो गया था। पूरे जगत में त्राहि-त्राहि मच गई थी। तब ब्रहमा जी, श्री हरि और सब देवगण साथ मिलकर भगवान भोलेनाथ की शरण में गए।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari

एक बार संसार से जल तत्व अदृश्य हो गया था। पूरे जगत में त्राहि-त्राहि मच गई थी। तब ब्रहमा जी, श्री हरि और सब देवगण साथ मिलकर भगवान भोलेनाथ की शरण में गए। सब ने मिलकर प्रार्थना की कि प्रभु अब आप ही इस समस्या का समाधान करें। कृपा करके श्रृष्टि में पुन: जल तत्व को ले आइए। 

तभी भगवान शिव ने 11 रुद्रों को बुलाकर पूछा कि,"आप में से कोई ऐसा है जो सृष्टि को पुनः जल तत्व प्रदान कर सके।" 

PunjabKesari
10 रूद्रों ने उसी समय इनकार कर दिया, किंतू 11 वां रुद्र जिसका नाम हर था, उसने कहा, "मेरे करतल में जल तत्व का पूर्ण निवास है। मैं श्रृष्टि को पुन: जल तत्व प्रदान करूंगा लेकिन इसके लिए मूझे अपना शरीर गलाना पड़ेगा और इसके बाद इस संसार से मेरा नामो निशान मिट जाएगा।"

भोलेनाथ ने उसे वरदान दिया और कहा, "इस शरीर के गलने के बाद तुम्हें नया नाम और शरीर प्राप्त होगा। तुम्हारे उस नए तन-मन में मैं आप निवास करूंगा जोकि श्रृष्टि के कल्याण के लिए होगा।"

PunjabKesari
उस रूद्र ने अपने शरीर को गलाकर संसार को जल तत्व प्रदान किया। उसी जल से एक महाबली वानर की उत्पत्ति हुई। जिसका नाम भगवान शिव ने हनुमान रखा। यह घटना सतयुग के चौथे चरण में घटी थी। भोलेनाथ ने हनुमान जी को राम नाम का रस प्रदान किया। तभी से उन्होंने राम नाम का जप प्रारम्भ कर दिया। त्रेतायुग में अन्जना और केसरी के यहां उन्होंने पुत्र रूप में जन्म लिया।

PunjabKesari
इसलिए तुलसीदास जी ने हनुमान चालीसा में कहा है-
शंकर स्वयं केशरी नन्दन
तेज प्रताप महा जग बन्दन


जानें, कैसे इस वस्तु से होंगी सभी परेशानियां दूर  (देखें VIDEO)
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!