Edited By Sarita Thapa,Updated: 06 Feb, 2025 10:17 AM
![thursday special upay](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_41_048140951thursdayspecialupay3.jp-ll.jpg)
Thursday Special upay: हल्दी हर घर की रसोई में पाई जाती है ये रसोई के विभिन्न मसालों में महत्वपूर्ण है, जोकि औषधीय गुणों से भरपूर है। साथ ही हल्दी में दैवीय गुण भी मौजूद होते हैं। हल्दी सेहत को दुरुस्त करने के साथ ही कई बाधाओं को भी दूर कर सकते हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Thursday Special upay: हल्दी हर घर की रसोई में पाई जाती है ये रसोई के विभिन्न मसालों में महत्वपूर्ण है, जोकि औषधीय गुणों से भरपूर है। साथ ही हल्दी में दैवीय गुण भी मौजूद होते हैं। हल्दी सेहत को दुरुस्त करने के साथ ही कई बाधाओं को भी दूर कर सकते हैं। भगवान विष्णु और गणेश जी को तो हल्दी बेहद प्रिय है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपायों के बारे में बताया गया है, जिनको करने से जीवन में सुख-शांति मिलती है। हल्दी का प्रयोग मांगलिक और शुभ कार्यों में किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, हल्दी को बेहद पवित्र माना गया है। जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी और गणेश जी को हल्दी प्रिय है। यह न केवल भोजन का स्वाद को बढ़ाती है, बल्कि इंसान के जीवन में सम्पन्नता भी लेकर आती है। हल्दी की मदद से कुछ उपायों को करने से व्यक्ति को जीवन की परेशानियों से छुटकारा मिलता है। लेकिन हल्दी को लेकर एक मान्यता है कि इसे शाम के समय नहीं खरीदना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि क्या सच में शाम के समय हल्दी नहीं खरीदनी चाहिए ?
अगर आपके काम में किसी तरह की कोई रुकावट आ रही है, तो बुधवार और गुरुवार के दिन गणपति बप्पा को हल्दी की गांठ की माला अर्पित करें। कहा जाता ऐसा करने से कार्य में आने वाली बाधाओं से छुटकारा मिलता है।
तो चलिए आगे जानते हैं कि शाम के समय हल्दी खरीदना शुभ नहीं माना जाता है।
![PunjabKesari Thursday Special upay](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_32_576369818thursday-special-upay2.jpg)
दरअसल विद्वानों की मानें तो शाम के समय ग्रहों की स्थिति शुभ नहीं होती क्योंकि शाम को नेगेटिव एनर्जी ज्यादा एक्टिव होती है और वो बहुत प्रभावित भी करती है। ऐसे में हल्दी की शक्ति पर इसका असर होता है, जो अशुभ माना गया है। इसलिए शाम को हल्दी खरीदने की मनाही होती है।
शास्त्रों के अनुसार, शाम का वक्त राहु केतु से जुड़ा होता है इसलिए हल्दी खरीदना सही नहीं होता। मान्यताओं के अनुसार राहु केतु को अशुभ ग्रह या छाया ग्रह माना गया है। इससे नकारात्मक शक्तियों का संचार बढ़ जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शाम के समय हल्दी खरीदने से माता लक्ष्मी रूठ सकती हैं। ऐसे में धन संबंधित परेशानी होने लगती है। इसके साथ ही इसे अशुभ भी माना गया है।
आपको शाम के समय हल्दी खरीदने से बचना चाहिए क्योंकि इससे घर परिवार में कलह शुरू हो जाती है हमेशा तनाव भरा माहौल रहता है। इसके अलावा घर के व्यक्ति के काम रुकने लगते हैं।
![PunjabKesari Thursday Special upay](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_32_443557902thursday-special-upay1.jpg)