mahakumb

Tips After Returning from Mahakumbh: महाकुंभ से लौटने के बाद घर में जरूर करें ये काम तभी मिलेगा पुण्य-लाभ

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 Jan, 2025 03:55 PM

tips after returning from mahakumbh

Tips After Returning from Mahakumbh 2025: वर्तमान समय में विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक महाकुंभ मेला लगा हुआ है। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो गई है। अमृत स्नान के पहले दिन ही लगभग 3 करोड़ 50 लाख लोग त्रिवेणी संगम पर स्नान कर पुण्य लाभ कमा चुके हैं।...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Tips After Returning from Mahakumbh 2025: वर्तमान समय में विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक महाकुंभ मेला लगा हुआ है। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो गई है। अमृत स्नान के पहले दिन ही लगभग 3 करोड़ 50 लाख लोग त्रिवेणी संगम पर स्नान कर पुण्य लाभ कमा चुके हैं। अगला शाही स्नान 29 जनवरी को होने जा रहा है। उसके बाद 3 फरवरी को अंतिम अमृत स्नान होगा। महाकुंभ से लौटने के बाद इन सुझावों का पालन करने से आप शारीरिक और मानसिक रूप से बेहतर महसूस करेंगे और अपने आध्यात्मिक अनुभवों को गहराई से आत्मसात कर पाएंगे। यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं:

PunjabKesari Tips After Returning from Mahakumbh

घर में करें ये काम
घर में भगवान सत्यनारायण की कथा या फिर भजन-कीर्तन करवाएं। यथासंभव दान करें। महाकुंभ से लाए गए प्रसाद और जल को अधिक से अधिक रिश्तेदारों और करीबियों में बांटे। ब्राह्मणों को भोजन करवाएं।

PunjabKesari Tips After Returning from Mahakumbh

स्वास्थ्य का ध्यान रखें
आराम करें: महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में थकान होना स्वाभाविक है। लौटने के बाद पर्याप्त आराम करें।
पानी और भोजन का ध्यान रखें: यात्रा के दौरान यदि खानपान असंतुलित रहा हो तो घर आकर हल्का और पौष्टिक भोजन करें।

सफाई और स्वच्छता
स्नान करें: घर आकर गुनगुने पानी से स्नान करें। यदि संभव हो तो पानी में थोड़ा सा नमक डालकर स्नान करें, इससे थकान दूर होगी।
कपड़ों की सफाई: यात्रा में उपयोग किए गए वस्त्रों को धो लें।

यात्रा का आत्ममूल्यांकन करें
अनुभवों को संजोएं: आपने जो आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किए, उन्हें लिखें या परिवार के साथ साझा करें। 
सीखे हुए सबक: महाकुंभ से जो प्रेरणा मिली है, उसे अपने दैनिक जीवन में लागू करने का प्रयास करें।

PunjabKesari Tips After Returning from Mahakumbh

सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी
यदि यात्रा के दौरान आपने किसी प्रकार का कचरा उत्पन्न किया हो, तो इस बात पर ध्यान दें कि भविष्य में पर्यावरण का अधिक ध्यान रखें।
अपने अनुभवों के माध्यम से दूसरों को महाकुंभ में शामिल होने और धर्म व स्वच्छता का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

आध्यात्मिक साधना जारी रखें
ध्यान और प्रार्थना: जो शांति और सकारात्मक ऊर्जा आपने महाकुंभ में प्राप्त की है, उसे ध्यान और प्रार्थना के माध्यम से बनाए रखें।
संकल्पों का पालन: यदि महाकुंभ में आपने कोई संकल्प लिया है, तो उसे नियमित रूप से निभाने का प्रयास करें।

चिकित्सा परामर्श (यदि आवश्यक हो)
भीड़भाड़ और यात्रा की कठिनाई के कारण किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर से परामर्श लें, नीम-हकीम के चक्कर में न फंसे और सबसे बड़ी बात अपने डॉक्टर खुद न बनें।

PunjabKesari Tips After Returning from Mahakumbh

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!