mahakumb

Tips for career advancement in job: काबिल होते हुए भी क्या आपको मनचाही सैलरी नहीं मिल रही ?

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Mar, 2025 11:00 AM

tips for career advancement in job

Vastu for career: करियर में असफलता के पीछे कई बार कड़ी मेहनत की कमी के साथ बहुत हद तक वास्तु भी मायने रखता है। वास्तु शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि अगर घर का वास्तु शास्त्र खराब है तो व्यक्ति को नौकरी मिलने से लेकर करियर में तरक्की के संबंध में कई...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu for career: करियर में असफलता के पीछे कई बार कड़ी मेहनत की कमी के साथ बहुत हद तक वास्तु भी मायने रखता है। वास्तु शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि अगर घर का वास्तु शास्त्र खराब है तो व्यक्ति को नौकरी मिलने से लेकर करियर में तरक्की के संबंध में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बहुत प्रयास करने के बावजूद क्या आपको नौकरी नहीं मिल रही है, क्या आपकी नौकरी में स्थायित्व नहीं है, काबिल होते हुए भी क्या आपको मनचाही सैलरी नहीं मिल रही, क्या आपको लंबे समय से प्रमोशन नहीं मिल रहा है? यदि ऐसा ही है तो घर या दफ्तर में क्या परिवर्तन करने चाहिएं, इनके बारे में यहां बता रहे हैं।

PunjabKesari Vastu for career

गणपति का ध्यान करें
इंटरव्यू देने से पहले भगवान गणपति और अपने कुल देवी-देवता की पूजा अवश्य करें। घर से निकलते समय हमेशा दायां पैर सबसे पहले बाहर रखें। ऐसा करना बेहद शुभ माना गया है।
 

हल्के रंगों का चुनाव
करियर की दृष्टि से ऑफिस में हल्के रंगों का चुनाव बेहतर होता है। ऐसे ऑफिस में जब व्यक्ति काम करता है, तो वह खुद को हल्का और ऊर्जावान महसूस करता है।  कुछ स्थानों पर गहरे रंग भी अच्छे लगते हैं लेकिन पूरे ऑफिस के लिए हल्के रंगों का प्रयोग ही करना चाहिए।

नीली बोतल में लगाएं मनीप्लांट
नौकरी के अच्छे अवसर पाने के लिए घर में नीली बोतल में मनीप्लांट का पौधा लगाएं और फिर इस बोतल को उत्तर दिशा की ओर रखें। जब यह पौधा बढ़ने लगे तो इसके पत्तों को ऊपर की ओर करके रखें, नीचे गिरने न दें।

PunjabKesari Vastu for career
उत्तर दिशा में आईना
उत्तर की दिशा को कुबेर देवता की दिशा माना जाता है और भगवान कुबेर धन के देवता हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को नौकरी पाने में असफलता मिल रही है तो घर के उत्तर दिशा की दीवार पर आईना लगवाना चाहिए लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यह इतना बड़ा हो कि इसमें व्यक्ति का पूरा शरीर दिखाई दे। वास्तु के इस उपाय से जल्द ही अच्छी नौकरी के मौके और सफलता मिल जाएगी।
उत्तर-पूर्व दिशा में बैठें और सकारात्मक पेंटिंग लगाएं

यदि आप का अपना ऑफिस है, जहां आपके मातहत कर्मचारी कार्य करते हैं तो आप जहां बैठते हैं, वहां आपकी पीठ दीवार की तरफ होनी चाहिए। साथ ही बैठते वक्त आपका मुख उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। यह स्थिति आपके और आपके ऑफिस के लिए फायदेमंद है। इसके साथ ही आप अपने कैबिन में कुछ ऐसी तस्वीरें लगाएं जो सकारात्मक संदेश देती हों या जिन्हें देखते वक्त ऊर्जा महसूस हो।

उत्तरी कोना होना चाहिए साफ
ऑफिस का उत्तर और उत्तर-पूर्व कोना हमेशा साफ-सुथरा रखें। यहां पर किसी तरह की अस्त-व्यस्तता नहीं होनी चाहिए। हो सके तो यहां रोज कोई सुगंधित धूप-बत्ती जलाएं। इसके साथ ही आप अपने ऑफिस में समुद्री नमक रखें। नमक से हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, जो ऑफिस में कार्यरत लोगों के साथ आपको भी हमेशा उत्साहित रखेगा। ऑफिस पर नियमित रूप से कपूर जलाएं। इसकी सुगंध नकारात्मकता समाप्त करने का काम करती है।


PunjabKesari Vastu for career
बंद रखें टॉयलेट का दरवाजा
आपके ऑफिस में यदि आपके कैबिन के साथ ही टॉयलेट अटैच्ड है, तो इसका दरवाजा हमेशा बंद रखें। साथ ही इसमें कांच की कटोरी में नमक डाल कर रखें। इस नमक को हर 15 दिन में बदलें।

PunjabKesari Vastu for career

रुद्राक्ष
हिन्दू धर्म में रुद्राक्ष का विशेष महत्व होता है। रुद्राक्ष को भगवान शिव का आभूषण माना जाता है। इसके अलावा रुद्राक्ष की माला धारण करने से व्यक्ति का मन शांत और एकाग्र रहता है। रुद्राक्ष कई तरह के होते हैं। वास्तु में बताया गया कि नौकरी पाने के लिए आप एक मुखी, दस मुखी या ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं।

घर के ब्रह्म स्थान को रखें साफ
घर का बीच का हिस्सा ब्रह्म स्थान कहा जाता है। यह भगवान ब्रह्मा और भगवान बृहस्पति का स्थान माना जाता है। देवगुरु किसी भी जातक की कुंडली में सुख, वैभव और करियर में तरक्की के कारक माने जाते हैं। यह साफ रहेगा करियर में उतनी अधिक सफलताएं प्राप्ति होंगी।    

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!