Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Mar, 2025 12:37 PM

Tips to improve your relationship and married life: कुछ परिवारों में छोटी-छोटी बातों को लेकर गृह कलह होती है। साधन सम्पन्न एवं सुविधाएं होते हुए भी अशांत वातावरण रहता है। निम्र मंत्र का पति-पत्नी में से कोई भी यदि जाप करे तो घर में शांति का वातावरण...
Tips to improve your relationship and married life: कुछ परिवारों में छोटी-छोटी बातों को लेकर गृह कलह होती है। साधन सम्पन्न एवं सुविधाएं होते हुए भी अशांत वातावरण रहता है। निम्र मंत्र का पति-पत्नी में से कोई भी यदि जाप करे तो घर में शांति का वातावरण बनेगा।
Powerful Mantras For Love And Marriage मंत्र :
धां धीं धूं धूर्जटे:। पतनी वां वी वूं वागधीश्वरी।
क्रां क्रीं क्रूं कालिका देवि। शां शीं शूं में शुभं कुरु।
(यदि लड़की प्रयोग कर रही है तो मंत्र में ‘पत्नी’ की जगह ‘पति’ शब्द का प्रयोग करें।)

How to bring love in married life विधि: प्रात: स्नान करके काली या मां दुर्गा के चित्र पर लाल पुष्प चढ़ाएं, दीप या अगरबत्ती जला दें। किसी भी माला से 108 बार जाप करें। एक प्याले में थोड़े से मूंग उठाकर अन्य पात्र में रखते जाएं। 108 मंत्र होने पर इन मूंगों को मुट्ठी में लेकर प्रार्थना करें कि मेरा वैवाहिक जीवन प्रसन्नता एवं खुशहाली से परिपूर्ण हो। बाद में उस मूंग को बहा दें या उसमें थोड़ा मूंग मिलाकर दान कर दें।

Tips for Happy Married Life
घर में खुशहाली के लिए तुलसी का पौधा लगाएं और सायंकाल वहां एक दीपक अवश्य जलाया करें।
गज लक्ष्मी मां की उपासना करने से सम्पत्ति और संतान की प्राप्ति होती है।

Vastu for Love, Romance and Relationship: अगर पति-पत्नी में तनाव रहता है तो शुक्रवार के दिन अपने शयनकक्ष में प्रेमी पक्षी जोड़े की तस्वीर लगाएं।
सिरेमिक की बनी विंड चाइमस बेडरुम में लगाएं।
अपने शयनकक्ष को खूबसूरत बनाकर सजा-संवार कर रखें। हर रोज़ डस्टिंग करें, कबाड़ इकट्ठा न करें।
Vastu tip for keeping bedroom romance alive: बेडरुम की दक्षिण-पश्चिम दिशा में हार्ट शेप का रोज क्वाट्रज रखें, इससे रोमांस का सरुर बना रहेगा।