Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Jan, 2023 08:44 AM
तिरुपति (आंध्र प्रदेश) (प.स.): आंध्र प्रदेश की तिरुमाला पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को वर्ष 2022 में श्रद्धालुओं से चढ़ावे के रूप में
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
तिरुपति (आंध्र प्रदेश) (प.स.): आंध्र प्रदेश की तिरुमाला पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को वर्ष 2022 में श्रद्धालुओं से चढ़ावे के रूप में 1,450 करोड़ रुपए मिले। इस मंदिर को दुनिया का सबसे अमीर हिंदू मंदिर माना जाता है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टी.टी.डी.) के कार्यकारी अधिकारी धर्म रैड्डी के अनुसार, पिछले साल मंदिर में 2.37 करोड़ श्रद्धालु आए। 2021 में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1.04 करोड़ रही और उनसे चढ़ावे के रूप में 833.41 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे। मंदिर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चढ़ावे के आंकड़ों की तुलना नहीं की जा सकती, क्योंकि 2021 और 2022 की शुरूआत के ज्यादातर हिस्से कोविड-19 पाबंदियों के तहत थे।