Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Oct, 2022 08:46 AM
![tirumala darshan](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_10image_08_43_233626228tirumala-ll.jpg)
तिरुमाला के वार्षिक ब्रह्मोत्सव के समापन के एक दिन बाद, भक्त बड़ी संख्या में पवित्र मंदिर में आ रहे हैं। इस कारण दर्शन करने में 30 घंटों से अधिक तक का वक्त लग रहा है। पुरातासी महीने के तीसरे शनिवार
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
तिरुमाला: तिरुमाला के वार्षिक ब्रह्मोत्सव के समापन के एक दिन बाद, भक्त बड़ी संख्या में पवित्र मंदिर में आ रहे हैं। इस कारण दर्शन करने में 30 घंटों से अधिक तक का वक्त लग रहा है। पुरातासी महीने के तीसरे शनिवार के कारण भीड़ बढ़ गई जो तमिलनाडु के लोगों के लिए एक पवित्र महीना है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
दूसरी ओर, तिरुमाला में दशहरे की छुट्टियों और कर्मचारियों के लिए लगातार छुट्टियां होने के कारण भक्तों की भीड़ लगी रही। तिरुमाला में भक्तों की भीड़, जो इस महीने की 4 तारीख तक सामान्य थी, 5 तारीख की दोपहर से धीरे-धीरे बढ़ती गई।
![PunjabKesari kundli](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_37_545000414kundli.jpg)