Edited By Prachi Sharma,Updated: 30 Nov, 2024 07:01 AM
विशेष जांच दल (एस.आई.टी.) ने पिछली वाई.एस. आर.सी.पी. सरकार के दौरान तिरुमला पहाड़ी पर स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रसाद (लड्डू) बनाने में मिलावटी घी के इस्तेमाल के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
तिरुपति (आंध्र प्रदेश) (प.स.): विशेष जांच दल (एस.आई.टी.) ने पिछली वाई.एस. आर.सी.पी. सरकार के दौरान तिरुमला पहाड़ी पर स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रसाद (लड्डू) बनाने में मिलावटी घी के इस्तेमाल के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
आंध्र प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति लड्डू बनाने में पशु वसा के उपयोग के आरोपों की जांच के लिए एक स्वतंत्र एस.आई.टी. गठित करने का निर्देश दिया था।