Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Nov, 2024 08:03 AM
Tirupati Laddu controversy: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्ववर्ती वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर के लड्डू बनाने में पशु चर्बी के कथित इस्तेमाल की सी.बी.आई. जांच का आग्रह करने वाली जनहित याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (प.स.): सुप्रीम कोर्ट ने पूर्ववर्ती वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर के लड्डू बनाने में पशु चर्बी के कथित इस्तेमाल की सी.बी.आई. जांच का आग्रह करने वाली जनहित याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया।
अदालत ने सामाजिक कार्यकर्त्ता और संगठन ‘ग्लोबल पीस इनिशिएटिव’ के अध्यक्ष के. ए. पॉल द्वारा दायर याचिका पर कहा, “आपके निवेदन के अनुसार, हमें सभी मंदिरों, गुरुद्वारों आदि के लिए अलग व्यवस्था बनानी होगी। हम यह निर्देश नहीं दे सकते कि किसी विशेष धर्म के लिए एक अलग व्यवस्था बनाई जाए।’’