Edited By Niyati Bhandari,Updated: 28 Sep, 2023 07:39 AM
![todays good luck anant chaturdashi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2020_9image_07_12_598265357anantchaturdashidhagama-ll.jpg)
आज 1 सितंबर मंगलवार के दिन भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी पर अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा। अग्नि पुराण के अनुसार इस दिन अनंत रूप में भगवान विष्णु का पूजन कर नर के दाईं व नारी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Anant Chaturdashi 2023: आज 28 सितंबर गुरुवार के दिन भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी पर अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा। अग्नि पुराण के अनुसार इस दिन अनंत रूप में भगवान विष्णु का पूजन कर नर के दाईं व नारी के बाईं कलाई पर अनंत सूत्र बंधा जाता है। अनंत सूत्र कुंकमी रंग के चौदह गांठें लगे हुए सूत को कहा जाता है। हेमाद्रि शास्त्रानुसार अनंत सूत्र पर लगी 14 गांठें 14 लोकों की द्योतक हैं। यह दिन अंतहीन सृष्टि के कर्ता निर्गुण ब्रह्म को समर्पित है। सर्वप्रथम अनंत चतुर्दशी का महात्म श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया था। अनंत चतुर्दशी के विशेष पूजन से व्यक्ति का कल्याण होता है तथा सारी मुसीबतें दूर होती हैं।
![PunjabKesari Anant Chaturdashi](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_15_387038866anant-chaturdashi-dhaga-2.jpg)
पूजन विधि: भगवान अनंत के चित्र की विधिवत पूजा करें। घी का दीप करें, गुगल धूप करें, लाल फूल, केसर, हल्दी, कुंकुम गुड़ व अनंत सूत्र चढ़ाएं। पूजन मंत्र की 1 माला जपें। पूजा के बाद गुड़ खिलाएं व विशिष्ट श्लोक बोलते हुए अनंत सूत्र धारण करें।
![PunjabKesari Anant Chaturdashi](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_15_493734662anant-chaturdashi-dhaga-1.jpg)
विशिष्ट श्लोक: अनंत संसार महासमुद्रेमग्नं समभ्युद्धर वासुदेव। अनंतरूपे विनियोजयस्वह्यनंतसूत्राय नमो नमस्ते॥
![PunjabKesari Anant Chaturdashi](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_16_284133922ganesh-chaturthi-7.jpg)
पूजन मंत्र: ॐ अनंताय नमः॥
शुभ-लाभ के लिए आज करें ये काम
सिंदूरी रंग के वस्त्र पहनें।
![PunjabKesari Anant Chaturdashi](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_18_554215620ekadashi-2.jpg)
मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए इस मंत्र का जाप करें: ॐ अच्युताय नमः॥
संकटों के नाश हेतु गणेश जी पर सिंदूर चढ़ाएं।
सफलता हेतु कच्चे सूत को केसर से रंग कर श्रीविष्णु के मंदिर में चढ़ाएं।
कपल्स द्वारा भगवान विष्णु पर लाल फल चढ़ाने से दांपत्य संबंध मधुर होंगे।
![PunjabKesari Anant Chaturdashi](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_16_561914100vishnu-g.jpg)