Edited By ,Updated: 21 Apr, 2017 07:09 AM
![tridandi swami srimad bhakti vallabh tirtha goswami ji maharaj](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2017_4image_08_01_495807661gauriyamathguruji-ll.jpg)
विश्व भर का वैष्णव समाज गहरे शोक में डूबा
श्री चैतन्य गौड़ीय मठ प्रतिष्ठान के प्रतिष्ठाता नित्यलीला प्रविष्ट ओम विष्णुपाद
विश्व भर का वैष्णव समाज गहरे शोक में डूबा
श्री चैतन्य गौड़ीय मठ प्रतिष्ठान के प्रतिष्ठाता नित्यलीला प्रविष्ट ओम विष्णुपाद 108 त्रिदंडी स्वामी श्रीमद् भक्ति दयित माधव गोस्वामी जी महाराज के प्रियतम शिष्य तथा ‘वर्ल्ड वैष्णव एसोसिएशन’ के अध्यक्ष व श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के वर्तमान प्रधानाचार्य ओम विष्णुपाद 108 परम पूज्यपाद त्रिदंडी स्वामी श्रीमद् भक्ति वल्लभ तीर्थ गोस्वामी जी महाराज ने आज भगवान श्री कृष्ण की नित्य लीला में प्रवेश किया है, वह 93 वर्ष के थे। कुछ समय से वह काफी अस्वस्थ चल रहे थे।
उनके गोलोक धाम जाने की खबर सुनकर विश्वभर के समस्त वैष्णव वृंद समाज को भारी सदमा पहुंचा है तथा सभी भक्त गहरे शोक में डूब गए हैं। कपिल प्रभु के अनुसार गुरु जी को 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, मायापुर, जिला नदिया (वैस्ट बंगाल) में वैष्णव परंपरा के अनुसार स्माधि दी जाएगी। गुरु जी आजकल मठ के हैड आफिस 35-सतीश मुखर्जी रोड, कलकत्ता में वास कर रहे थे।
वीणा जोशी
veenajoshi23@gmail.com