पैतृक सम्पत्ति, धन या रिश्तेदारों से हैं परेशान तो आज कर डालें ये काम

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Dec, 2023 08:11 AM

tuesday special upay

आज मंगलवार है, मंगल देव और हनुमान जी दोनों को ये दिन बहुत प्रिय है। कहते हैं मंगलवार को हनुमान जी के दरबार में जो भी फरियाद की जाए वो कभी खाली नहीं जाती। हर कोई खाली झोली

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Tuesday Remedies: आज मंगलवार है, मंगल देव और हनुमान जी दोनों को ये दिन बहुत प्रिय है। कहते हैं मंगलवार को हनुमान जी के दरबार में जो भी फरियाद की जाए वो कभी खाली नहीं जाती। हर कोई खाली झोली भरकर ही वापिस आता है। यदि कुछ छोटे-छोटे उपाय कर लिए जाएं तो मंद पड़ा भाग्य भी चमकने लगता है।

PunjabKesari Tuesday special upay

मंगलवार उपाय
बन्दरों को भुने चने खिलाएं।

मूंगे की माला से इस मंत्र का हर मंगलवार 108 बार जाप करें- ओम क्रां क्रीं क्रौं भौमाय नम:। 

इस मंत्र का जाप हर मंगलवार ऐं क्लीं सौ:  ओम् अं अंगारकाय नम:, ओम् क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: करें।

बजरंग बाण का भी पाठ करें।

PunjabKesari Tuesday special upay

यदि पैतृक सम्पत्ति, धन एवं कुटुम्ब की ओर से परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो...
ऐसे व्यक्तियों को हर मंगलवार को घर के सभी व्यक्तियों को दही में गुड़ डालकर खिलाना चाहिए। 

अपने से छोटे परिजनों को अपशब्द न कहें। 

लाल रूमाल अपने साथ हमेशा रखें।

घर में चीनी एवं शहद के दो बर्तन हमेशा भर कर रखें।

लाल चंदन की माला हनुमान जी को अर्पित करें। 

दोमुखी या गौरी-शंकर रुद्राक्ष धारण करें।

PunjabKesari Tuesday special upay

बंधु-बांधवों से संबंध मधुर नहीं हो अथवा मन में निराशा का भाव उत्पन्न हो रहा हो तो...
ऐसे व्यक्ति को मछलियों तथा पक्षियों को चावल खिलाना चाहिए। 

कनिष्ठिका उंगली में चांदी का छल्ला धारण करें। 

दुर्गा कवच का नित्य स्नानादि से निवृत्त होने के पश्चात शुद्ध मन से पाठ करें। 

दस वर्ष से कम उम्र की कन्याओं को मिष्ठान खिलाएं।

घर में शास्त्रीय संगीत अवश्य सुनें।

सातमुखी अथवा चौदहमुखी रुद्राक्ष धारण करने से भी बंधु-बांधवों से संबंधों में सुधार होगा।

PunjabKesari Tuesday special upay

यदि पारिवारिक जीवन में कटुता का अनुभव हो रहा हो, घर परिवार की शांति भंग हो रही हो तो...
सोने-चांदी एवं तांबे का त्रि-धातु युक्त छल्ला अनामिका उंगली में धारण करें। 

यदि किसी भी कार्य में सफलता एवं स्थिरता न मिल रही हो तो...
मंगलवार के दिन भोजपत्र पर लाल चंदन से इच्छित कार्य को लिखकर उसे पूजा घर में हनुमान जी के चरणों में रख दें।


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!