Edited By Prachi Sharma,Updated: 17 May, 2024 08:04 AM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वादा किया कि सीतामढ़ी में ‘मां सीता’ का एक बड़ा और भव्य मंदिर बनाया जाएगा और इसे रामायण सर्किट से भी जोड़ा जाएगा। शाह ने वीरवार को सीतामढ़ी लोकसभा
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वादा किया कि सीतामढ़ी में ‘मां सीता’ का एक बड़ा और भव्य मंदिर बनाया जाएगा और इसे रामायण सर्किट से भी जोड़ा जाएगा। शाह ने वीरवार को सीतामढ़ी लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया बल्कि वहां विशाल मंदिर बनवाया और आकर्षक रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी कराई।
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे, जिन्होंने राम मंदिर का निर्माण कराया क्योंकि पहले कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के उदासीन रवैये के कारण रामलला को लंबे समय तक तंबू में रखा गया था।
गृहमंत्री ने कहा, ‘हम सीतामढ़ी के पुनौराधाम में मां सीता का एक बड़ा और भव्य मंदिर बनाएंगे, जो न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के भक्तों के लिए एक बड़ा आकर्षण का केंद्र होगा। हमारी सरकार सीतामढ़ी को रामायण सर्किट से जोड़ेगी।’