Edited By Prachi Sharma,Updated: 16 May, 2024 07:45 AM
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनगाड के पास टेंपो ट्रैवलर सड़क पर पलट गया वाहन में सवार 18 यात्रियों में से 8 यात्री चोटिल हुए हैं। सभी को प्राथमिक उपचार
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
उत्तरकाशी / जोशीमठ (नवोदय टाइम्स): गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनगाड के पास टेंपो ट्रैवलर सड़क पर पलट गया वाहन में सवार 18 यात्रियों में से 8 यात्री चोटिल हुए हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारवाड़ी के पास टाटा सुमो अनियंत्रित होकर सड़क से पलट कर 10 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। वाहन में सवार सभी 9 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
बुधवार को अहमदाबाद, गुजरात से चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं का वाहन टैम्पो ट्रैवलर उत्तरकाशी से गंगोत्री जाते वक्त सोनगाड के पास पलट गया। वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती देर रात को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारवाड़ी के पास राजस्थान जोधीपुर का टाटा सुमो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गई। दुर्घटना नौ यात्रियों को चोटिल हुए।