Vaikuntha chaturdashi: आप भी रहते हैं परेशान तो बैकुंठ चतुर्दशी पर करें ये काम

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Nov, 2024 07:50 AM

vaikuntha chaturdashi

Story of Baikunth Chaturdashi: गुरुवार दिनांक 14.11.24 कार्तिक शुक्ल चौदस पर बैकुंठ चतुर्दशी मनाई जा रही है। बैकुंठ चतुर्दशी का वर्णन शास्त्र निर्णय सिन्धु, स्मृति कौस्तुभ व पुरुषार्थ चिंतामणि में बताया गया है। कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी को स्वयं...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Story of Baikunth Chaturdashi: गुरुवार दिनांक 14.11.24 कार्तिक शुक्ल चौदस पर बैकुंठ चतुर्दशी मनाई जा रही है। बैकुंठ चतुर्दशी का वर्णन शास्त्र निर्णय सिन्धु, स्मृति कौस्तुभ व पुरुषार्थ चिंतामणि में बताया गया है। कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी को स्वयं श्रीहरि ने वाराणसी में स्नान करके पाशुपत व्रत करके विश्वेश्वर की पूजा अर्चना की थी। श्रीहरि ने एक हजार स्वर्ण कमल पुष्पों से विश्वनाथ के पूजन का संकल्प किया। अभिषेक के बाद जब वे पूजन करने लगे तो महेश्वर ने उनकी परीक्षा के उद्देश्य से एक कमल कम कर दिया। श्रीहरि को पूजन की पूर्ति करनी थी। एक पुष्प की कमी देखकर उन्होंने अपनी कमल समान आंख चढ़ाने को प्रस्तुत किया। विष्णु की भक्ति से खुश होकर महेश्वर ने प्रकट होकर विष्णु को सर्वश्रेष्ट भक्त का वर दिया।

PunjabKesari Vaikuntha chaturdashi

यही कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी बैकुंठ चतुर्दशी कहलाती है। इस दिन विधि पूर्वक जो विष्णु व शिव का पूजन करता है उसे बैकुंठ लोक की प्राप्ति होगी। दुर्घटना रहित जीवन के लिए इस दिन श्री विष्णु का नाम स्मरण करना चाहिए। बेहतर नौकरी व कैरियर के लिए बैकुंठ चतुर्दशी के दिन नतमस्तक होकर भगवान विष्णु को प्रणाम करना चाहिए व सप्त ऋषियों का आवाहन उनके नामों से करना चाहिए।

PunjabKesari Vaikuntha chaturdashi
Baikunth Chaturdashi upay बैकुंठ चतुर्दशी स्पेशल टोटके:
For better career बेहतर करियर के लिए:
विष्णु मंदिर में 10 गोल पीले फल चढ़ाएं।  

For happy married life सुखी दांपत्य जीवन के लिए: शिवलिंग पर चढ़ा शहद किसी सन्यासी को दान करें।

For accident protection दुर्घटना से सुरक्षा के लिए: जायफल सिर से वारकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।

For good luck गुडलक के लिए: भगवान विष्णु पर कमलगट्टे चढ़ाएं।

To avoid controversy विवाद टालने के लिए: हरिहर कलश पर गुड़ का भोग लगाकर गाय को खिलाएं।

To avoid loss नुकसान से बचने के लिए: हरिहर कलश पर 12 मूंग चढ़ाकर जलप्रवाह करें।

For professional success प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: महेश्वर पर कमल का फूल चढ़ाएं।

For success in education एजुकेशन में सक्सेस के लिए: हरा पेन हाथ में लेकर "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें।

For family happiness फॅमिली हैप्पीनेस के लिए: संध्या के समय चंदन कपूर जलाकर हरिहर कलश की आरती करें।

For success in love life लव लाइफ में सक्सेस के लिए: कच्चे सूत को केसर से रंगकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।

PunjabKesari Vaikuntha chaturdashi

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!