mahakumb

Vaishakh month 2024 Festival: वैशाख माह में आएंगे यह प्रमुख तीज-त्यौहार, देखें पूरी List

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 26 Apr, 2024 08:03 AM

vaishakh month festival

सनातन धर्म में हर एक महीने का बहुत महत्व है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, वैशाख माह को हिंदू पंचांग का दूसरा महीना कहा जाता है। इस माह में पूजा-पाठ व दान का बहुत महत्व होता है। 24 अप्रैल से वैशाख माह की

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vaishakh month 2024 Festival: सनातन धर्म में हर एक महीने का बहुत महत्व है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, वैशाख माह को हिंदू पंचांग का दूसरा महीना कहा जाता है। इस माह में पूजा-पाठ व दान का बहुत महत्व होता है। 24 अप्रैल से वैशाख माह की शुरुआत हो चुकी है, जिसका समापन 23 मई को होगा। इस महीने को माधव मास के नाम से भी जाना जाता है। वैशाख माह में भगवान कृष्ण के माधव रूप की पूजा की जाती है। वैशाख माह में कई खास महत्वपूर्ण त्योहार और व्रत आते हैं। इनमें से कुछ प्रमुख हैं- अक्षय तृतीया, वरुथिनी एकादशी, सीता नवमी और भगवान नृसिंह जयंती आदि। तो आइए जानते हैं वैशाख माह में कब कौन सा त्यौहार-व्रत पड़ रहा है।

PunjabKesari Vaishakh month Festival

Vaishakh fast-festival 2024 वैशाख व्रत-त्योहार 2024
24 अप्रैल 2024 (बुधवार) –
वैशाख शुरू
27 अप्रैल 2024 (शनिवार) – विकट संकष्टी चतुर्थी
2 मई 2024 (गुरुवार) – पंचक शुरू
4 मई 2024 (शनिवार) – वरुथिनी एकादशी, वल्लभाचार्य जयंती
5 मई 2024 (रविवार) – प्रदोष व्रत (कृष्ण)
6 मई 2024 (सोमवार)- मासिक शिवरात्रि
8 मई 2024 (मंगलवार) – वैशाख अमावस्या, टैगोर जयंती
10 मई 2024 (बुधवार) – अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती

PunjabKesari Vaishakh month Festival

11 मई 2024 (गुरुवार) – विनायक चतुर्थी
12 मई 2024 (शुक्रवार) – शंकराचार्य जयंती, रामानुजन जयंती
14 मई 2024 (मंगलवार) – वृष संक्रांति, गंगा सप्तमी
15 मई 2024 (बुधवार) – बगलामुखी जयंती
17 मई 2024 (शुक्रवार) – सीता नवमी
19 मई 2024 (रविवार) – मोहिनी एकादशी
20 मई 2024 (सोमवार) – प्रदोष व्रत (शुक्ल)
22 मई 2024 (बुधवार) – नरसिंह जयंती, छिन्नमस्ता जयंती
23 मई 2024 (गुरुवार)- वैशाख पूर्णिमा व्रत, बुद्ध पूर्णिमा

PunjabKesari Vaishakh month Festival
Importance of Vaishakh month वैशाख मास महत्व
वैशाख माह को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। वैशाख माह में भगवान विष्णु की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। यह महीना बहुत गर्म होता है, इसलिए सभी देवी-देवता जल में वास करते हैं। वैशाख महीने में भगवान विष्णु ने परशुराम का अवतार लिया था। परशुराम की पूजा करने से जीवन में आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं।

PunjabKesari Vaishakh month Festival

इस माह में स्नान-दान का बहुत महत्व है। गंगा स्नान करने से व्यक्ति को हर पाप से छुटकारा मिलता है।

PunjabKesari Vaishakh month Festival

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!