Edited By Prachi Sharma,Updated: 05 Oct, 2024 11:18 AM
मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान अर्द्धकुवारी का भी विशेष स्थान है। यहां पर माता रानी ने 9 महीने गर्भ जून में विश्राम किया था। वही श्रद्धालु यात्रा के दौरान गर्भ जून में दर्शन को भी प्राथमिकता दे रहे हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान अर्द्धकुवारी का भी विशेष स्थान है। यहां पर माता रानी ने 9 महीने गर्भ जून में विश्राम किया था। वही श्रद्धालु यात्रा के दौरान गर्भ जून में दर्शन को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। वही नवरात्रों को देखते हुए अर्द्धकुवारी क्षेत्र को भी रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है।
इन दिनों जारी शारदीय नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ अर्द्धकुवारी क्षेत्र में देखने को मिल रही है। श्रद्धालु कतारों में खड़े होकर गर्भजून में दर्शन हेतु अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। वहीं इन श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए बोर्ड प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा अर्द्धकुवारी में सुबह-शाम आरती का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वीरवार से श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा अर्द्धकुवारी में निशुल्क लंगर सेवा भी शुरू की गई है।