Edited By Niyati Bhandari,Updated: 04 Oct, 2022 11:05 AM
![vaishno devi gufa](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_10image_11_05_405347857vaishnodevigufa1-ll.jpg)
शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य में वैष्णो देवी भवन पर श्री शतचंडी महायज्ञ के मंत्रों की गूंज समूचे भवन में गूंज रही है। इस शतचंडी महायज्ञ के मंत्रों से भवन क्षेत्र अधिक
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य में वैष्णो देवी भवन पर श्री शतचंडी महायज्ञ के मंत्रों की गूंज समूचे भवन में गूंज रही है। इस शतचंडी महायज्ञ के मंत्रों से भवन क्षेत्र अधिक भक्तिमय हो रहा है। सोमवार को इस महायज्ञ के आठवें दिन एस.डी.एम भवन सुधीर बाली विशेष यजमान के रूप में उपस्थित रहे। जिसके द्वारा विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना करते हुए इस महायज्ञ में आहुतियां डाली गई।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ इस शतचंडी महायज्ञ का समापन होगा। जिसके बाद भक्तों में प्रसाद सहित विशाल भंडारे का भी आयोजन श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सौजन्य से किया जाएगा।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com
![PunjabKesari kundlitv](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_43_109178636naresh-sir.jpg)