Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Oct, 2023 06:43 AM
![vaishno devi gufa](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_10image_06_41_285223485matavaishnodevi-ll.jpg)
शारदीय नवरात्रों के दौरान मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी उछाल देखा गया। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नवरात्रों के दौरान 10 दिनों मे 4
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): शारदीय नवरात्रों के दौरान मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी उछाल देखा गया। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नवरात्रों के दौरान 10 दिनों मे 4 लाख श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में हाजिरी लगाई है। वहीं पिछले साल की बात करें तो इन शारदीय 9 नवरात्रों के दौरान 3.15 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी के दरबार में नमन किया था।
इस संबंध में बात करते हुए सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने बताया की नवरात्रों के दौरान 9 दिनों में 3.65 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी दरबार पर नमन किया है। जबकि नवरात्रों से पहले शनिवार से ही वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालुओं की बहुतायत देखने को मिली।
गर्ग ने बताया कि जारी नवरात्रों के 10 दिनों के दौरान 4 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा शुरू की गई सुविधा जैसे स्काईवॉक, पार्वती भवन में आधुनिक तर्ज पर बने लॉकर की सुविधा, स्वर्ण युक्त द्वार, अटका स्थल के विस्तारीकरण सहित भैरव घाटी में लंगर सुविधा का भी लाभ उठा रहे हैं।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com