Edited By Prachi Sharma,Updated: 08 Oct, 2024 08:21 AM
नवरात्र महोत्सव के तहत कटड़ा के आध्यात्मिक केंद्र के ऑडिटोरियम में दिव्यांग बच्चों द्वारा अपनी विशेष प्रस्तुतियां दी गयी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): नवरात्र महोत्सव के तहत कटड़ा के आध्यात्मिक केंद्र के ऑडिटोरियम में दिव्यांग बच्चों द्वारा अपनी विशेष प्रस्तुतियां दी गयी। जिनकी हर किसी द्वारा तालियों के साथ होंसला आफजाई की गई। मुस्कान चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से आजोजित 14वीं टैलंट शो के दौरान देश भर से आये 60 दिव्यांग बच्चों द्वारा भाग लिया गया।
इस दौरान जॉइंट सी.ई.ओ सतीष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिनके द्वारा विधिबद्ध दीप प्रज्वलित करते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वही इस दौरान ए.एस.पी कटड़ा विपन चंद्रन, कमांडेंट 6 बटालियन प्रदीप कुमार गिरी गोस्वामी, बी.एम.ओ कटड़ा डॉ रशपाल बमोत्रा, प्रधानाचार्य अंबा किड्स अश्वनी कटोच सहित मुसकाल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्य्क्ष संदीप मेहरा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस टैलेंट शो के दौरान दिव्यांग बच्चों द्वारा अपनी धार्मिक प्रस्तुतियां के साथ-साथ देश भक्ति पर आधारित अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी गयी। जिनमें से
वो कृष्णा है, राधा कैसे न जले, रंग दे बसंती, चलो बुलावा आया है माता की भेंट, क्या मांगे वो बेटा जिसने मां की ममता पाई है, जैसी कई प्रस्तुतियां देकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। वही श्राइन बोर्ड़ द्वारा इस टैलेंट शो में भाग लेने वाले दिव्यांग बच्चों को माता का सिल्वर कॉइन देकर सम्मानित किया गया।