mahakumb

Valentines Day: ये रोमांटिक आइडिया बदल देंगे आपकी दुनिया

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Feb, 2025 09:07 AM

valentine s day these romantic ideas will change your world

Valentines Day romantic ideas: नववर्ष के बाद एक महत्वपूर्ण दिन जब पूरी दुनिया प्यार में डूबी होती है। इस दिन एक-दूसरे से प्यार भरे वादे किए जाते हैं और साथ प्रेम पत्रों और उपहारों का आदान-प्रदान भी होता है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के नाम से जाना...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Valentines Day romantic ideas: नववर्ष के बाद एक महत्वपूर्ण दिन जब पूरी दुनिया प्यार में डूबी होती है। इस दिन एक-दूसरे से प्यार भरे वादे किए जाते हैं और साथ प्रेम पत्रों और उपहारों का आदान-प्रदान भी होता है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के नाम से जाना जाता है। प्रेम करने वालों के लिए ये दिन बहुत स्पेशल होता है। हर धड़कते हुए दिल को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। कई बार देखने में आता है प्यार का यह खुमार शादी होते ही ठंडा पड़ने लगता है। ‘विवाह’ नामक संस्था पर भारतीयों का अटूट विश्वास होता है। वास्तव में विश्वास के बावजूद बहुत बार पति-पत्नी के रिश्तों में दरार पड़ने की नौबत आ जाती है और इन सब में कहीं न कहीं वास्तु दोष का प्रभाव होता है। दांपत्य जीवन में लगी आग से कहीं हो न जाए आपका रिश्ता खाक। आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो इस वैलेंटाइन डे पर अपनाएं कुछ रोमांटिक आइडिया जो बदल देंगे आपकी दुनिया। 

PunjabKesari Valentines Day
सुखी दांपत्य जीवन के लिए शयनकक्ष में दो गमले रखें। 

दंपत्ति में लड़ाई-झगड़ा रहता हो तो सिरेमिक पॉट में लाल रंग की दो मोमबत्तियां  जलाएं।

PunjabKesari Valentines Day
वैलेंटाइन डे पर मदमस्त करने वाली सुगंधित चीजें खरीद कर पार्टनर को तोहफे में दें। 

समुद्र के किनारे दंपत्ति मिलकर नारियल रखकर आए तो प्यार का रिश्ता प्रगाढ़ होता है। ध्यान रहे पीछे मुड़कर न देखें।

PunjabKesari Valentines Day 
सिपियों को बेडरूम में रखने से शुभता का संचार होता है।

सदा प्यार की डोर में बंधे रहने के लिए बेड के दाएं या बाएं तरफ नक्काशीदार दर्पण लगाएं। 

PunjabKesari Valentines Day 
कमरे में हल्के रंगों का प्रयोग करें। 
 
रिश्तों में गर्मजोशी बनाए रखने के लिए डार्क बेड शीट बिछाएं।

PunjabKesari Valentines Day 
दंपत्ति अपनी हंसती-मुस्कराती फोटो कमरे में अवश्य लगाएं।
 
बैडरूम में लव बर्ड्स जरूर लगाएं ताकि आपका जीवन भी उन्हीं की तरह रोमांस से भरपूर रहे।

 PunjabKesari Valentines Day

श्री राधा कृष्ण का विग्रह या चित्रपट कमरे में अवश्य लगाएं साथ में मोर पंख अवश्य रखें। 

PunjabKesari Valentines Day

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!