Edited By Prachi Sharma,Updated: 22 Apr, 2024 07:19 AM
प्राचीन सिद्धपीठ श्री बगलामुखी मंदिर वनखंडी में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां पहले एक व्यक्ति ने मंदिर के अंदर से चांदी की 2 ज्योतियां चुराईं और बाद में गलती
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
वनखंडी (राजीव): प्राचीन सिद्धपीठ श्री बगलामुखी मंदिर वनखंडी में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां पहले एक व्यक्ति ने मंदिर के अंदर से चांदी की 2 ज्योतियां चुराईं और बाद में गलती का एहसास होने पर खुद ही माफी मांग कर ज्योतियां वापस लौटाने की बात कही।
यह मामला रविवार का है। एक अज्ञात व्यक्ति मां बगलामुखी मंदिर के अंदर से मां लक्ष्मी देवी व मां सरस्वती देवी के पास से चांदी की ज्योतियां चुरा ले गया। मंदिर में भीड़ अधिक होने के चलते मंदिर के कर्मचारियों का इस ओर ध्यान नहीं गया। व्यक्ति को चोरी करने के बाद अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने फोन कर पश्चाताप करते हुए इस घटना को लेकर मंदिर प्रबंधन से अपने किए की माफी मांगी और दोनों ज्योतियां वापस करने की बात कही। खबर लिखे जाने तक उक्त व्यक्ति मंदिर की ज्योतियां वापस करने नहीं पहुंचा था।