Edited By Prachi Sharma,Updated: 18 Dec, 2024 07:26 AM
संभल के बाद काशी के मुस्लिम बहुल इलाके में बंद मंदिर मिला है। हिंदू संगठन सनातन रक्षक दल ने दावा किया कि मंदिर 250 साल पुराना है। 40 साल से मंदिर पर ताला लगा है। इससे पहले, यहां पूजा होती थी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
वाराणसी (इंट): संभल के बाद काशी के मुस्लिम बहुल इलाके में बंद मंदिर मिला है। हिंदू संगठन सनातन रक्षक दल ने दावा किया कि मंदिर 250 साल पुराना है। 40 साल से मंदिर पर ताला लगा है। इससे पहले, यहां पूजा होती थी।
मंदिर मदनपुरा इलाके में है, जिसमें मिट्टी भरी हुई है। मंदिर करीब 40 फीट ऊंचा है। मंदिर में ताला किसने लगाया? इस बारे में यहां के लोग जानकारी नहीं दे सके।
मंगलवार सुबह से मंदिर के पास पुलिस तैनात की गई। दोपहर 12.30 बजे बंगाली समाज की महिलाएं मंदिर पर पहुंचीं। उन्होंने शंखनाद किया। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर निकल आए।
उन्होंने कहा कि मंदिर यहां पहले से है, पूजा से इन्कार नहीं, मगर बाहरी लोगों का यहां क्या काम है ? पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया।
वहीं, तनाव बढ़ते देखकर मदनपुरा का बाजार बंद करवा दिया गया। यहां ए.डी.एम. सिटी आलोक और ए.सी.पी. मौके पर पहुंचे।
इसी बीच सनातन रक्षक दल के अजय शर्मा ने कहा कि काशी में 18 मंदिर विलुप्त हुए हैं, हम उन्हें ढूंढ रहे हैं। यह मंदिर उनमें से एक है।