Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Nov, 2024 07:32 AM
Vastu tips to attract love in life: वास्तु शास्त्र के अनुसार, पति-पत्नी के रिश्ते में सुख-शांति और सामंजस्य बनाए रखने के लिए घर के वातावरण का सही होना आवश्यक है। दक्षिण-पश्चिम दिशा में बेडरूम होना अच्छा माना जाता है क्योंकि यह स्थिरता और समर्थन का...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu tips to attract love in life: वास्तु शास्त्र के अनुसार, पति-पत्नी के रिश्ते में सुख-शांति और सामंजस्य बनाए रखने के लिए घर के वातावरण का सही होना आवश्यक है। दक्षिण-पश्चिम दिशा में बेडरूम होना अच्छा माना जाता है क्योंकि यह स्थिरता और समर्थन का प्रतीक है। कमरे में फर्नीचर का सही दिशा में होना, कमरे में अधिक किचन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न रखना और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बनाए रखना रिश्ते में सामंजस्य और प्रेम को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, घर में सूर्य की रोशनी का प्रवेश भी अहम होता है, जिससे जीवन में सकारात्मकता और खुशहाली बनी रहती है।
Vastu tips to improve husband wife relationship: कई बार पति-पत्नी के बीच न चाहते हुए भी मामूली बात को लेकर तनाव हो जाता है। जो बातें हंसी-मजाक में टाली जा सकती हैं वह भी विवाद का रूप ले लेती हैं। इस लड़ाई-झगड़े में वास्तु महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। घर का वास्तु भी सीधा आपके संबंधों को प्रभावित करता है। बेडरूम में अपनाएं ये टिप्स, लाइफ पार्टनर मानेंगे आपकी हर बात-
प्यार की डोर को मजबूत करने के लिए सिरेमिक की बनी विंड चाइम्स लगाएं।
सुखी दांपत्य जीवन के लिए शयनकक्ष में दो गमले रखें।
धन की कमी को दूर करने के लिए चावल के कुछ दानें किसी बर्तन अथवा सजावटी शो पीस में डालकर बेडरूम में रखें।
दंपत्ति में लड़ाई-झगड़ा रहता हो तो सिरेमिक पॉट में लाल रंग की दो मोमबत्तियां जलाएं।
बेडरूम को खूब सजा संवार कर रखें, वहां गंदगी न फैलाएं रखें। इससे माहौल खुशनुमा बना रहता है।
प्यार की डोर को मजबूत करने के लिए सिरेमिक की बनी विंड चाइम्स लगाएं।
बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल खिड़की अथवा बैड के सामने न रखें।
अच्छी नींद व अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेडरूम को शांत रंगों से सजाएं। तकिया ज्यादा सुंदर न सजाएं। ज्यादा सुन्दर तकिए के आस-पास काफी ऊर्जा एकत्रित हो जाती है जो आपकी नींद खराब करती है।
बेडरूम के अंदर कभी भी गमले व पौधे न सजाएं, इनमें से रात को निकलने वाली कार्बन डाइऑक्साइड स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है। हम अधिकतर समय बेडरूम में बिताते हैं, अतः बेडरूम खुला व हवादार होना चाहिए।