Breaking




Vastu idols for home: आर्थिक तंगी से बचा कर रखती हैं, घर में लगी ये मूर्तियां

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Mar, 2025 12:12 PM

vastu idols for home

​​​​​​​Vastu idols for home: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कुछ मूर्तियां रखने से खुशहाली आती है। इसके साथ ही वास्तु दोष भी समाप्त हो सकता है। तो चलिए जानते हैं, कौन-कौन सी मूर्तियां घर में प्रेम के प्रवाह को बढ़ाने से लेकर आर्थिक तंगी तक से बचा कर...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu idols for home: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कुछ मूर्तियां रखने से खुशहाली आती है। इसके साथ ही वास्तु दोष भी समाप्त हो सकता है। तो चलिए जानते हैं, कौन-कौन सी मूर्तियां घर में प्रेम के प्रवाह को बढ़ाने से लेकर आर्थिक तंगी तक से बचा कर रखती हैं-

Vastu idols for home


Elephant statue हाथी की मूर्ति: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हाथी की ठोस चांदी या फिर पीतल की मूर्ति रखना शुभ माना जाता है, क्योंकि इसे ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है। हाथी की मूर्ति घर में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा अधिक पैदा होती है, जिस कारण घर की दरिद्रता, गृह क्लेश जैसी समस्याओं से निजात मिल जाती है और धन-संपदा की प्राप्ति होती है। इसके साथ-साथ राहु दोष भी समाप्त हो जाता है।

​​​​​​​Vastu idols for home


Swan Statue हंस की मूर्ति : हंस को शांति का प्रतीक माना जाता है। घर के गैस्ट रूम में दो हंसों के जोड़े वाली मूर्ति लगाना शुभ माना जाता है। ऐसी मूर्ति रखने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है। इसके साथ ही घर में सुख-शांति भी बनी रहती है। वास्तु के अनुसार हंस की मूर्ति को अतिथि कक्ष में रखना चाहिए। इससे घर में हमेशा शांति बनी रहती है।

 

PunjabKesari Vastu idols for home

Turtle statue कछुआ : कछुए की मूर्ति को सुख-समृद्धि और उन्नति की प्रतीक माना जाता है। इसे घर में रखने से वहां रहने वाले सदस्य सेहतमंद होने के साथ खुशहाल रहते हैं। घर की उत्तर या पूर्वी दिशा में कछुए की मूर्ति स्थापित करें। इसके अलावा किसी बर्तन में जल भरकर उसमें कछुए की मूर्ति रखकर ड्राइंग रूम में रख सकते हैं।

​​​​​​​Vastu idols for home


Idol of Shri Krishna and Radha ji श्रीकृष्‍ण और राधा जी की मूर्ति: श्रीकृष्‍ण और राधा जी की मूर्ति रखने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती और घर के सदस्यों के बीच प्रेम बना रहता है।

PunjabKesari Vastu idols for home

Ganesh idol गणेशजी की मूर्ति: कोई भी नया काम शुरू करने से पहले पार्वती पुत्र गणेश जी की पूजा की जाती है। वास्तु के हिसाब से भी गणेश जी की मूर्ति सबसे ज्यादा शुभ मानी जाती है। मूर्ति रखते समय इस बात का ध्यान रखें की गणेश जी की सूंड बाएं तरफ घुमी हो। घर में बैठे हुए गणेश जी और दुकान या ऑफिस में खड़े मुद्रा में गणपति जी की मूर्ति लगानी चहिए।

​​​​​​​Vastu idols for home

Horse statue घोड़े की मूर्ति: अगर नौकरी या बिजनेस में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो घर में घोड़े की मूर्ति जरूर रखनी चाहिए। ऐसा करने से तरक्की खुद ब खुद चलकर आपके पास आती है। फेंगशुई और वास्तु के अनुसार घोड़े की मूर्ति रखने से पति-पत्नी के बीच झगड़ा नहीं होता।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!