Edited By Sarita Thapa,Updated: 02 Mar, 2025 01:44 PM
Vastu Tips: जब भी हम कार खरीदते हैं, तो सबसे पहले इसका रंग, फीचर आदि देखते हैं और इसके बाद किसी ज्योतिष से पूछते हैं कि कार खरीदना शुभ होगा या नहीं। हर व्यक्ति चाहता है नई कार उसके लिए शुभ हो इसके लिए वो कार खरीदने के बाद तुरंत मंदिर में भगवान का...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips: जब भी हम कार खरीदते हैं, तो सबसे पहले इसका रंग, फीचर आदि देखते हैं और इसके बाद किसी ज्योतिष से पूछते हैं कि कार खरीदना शुभ होगा या नहीं। हर व्यक्ति चाहता है नई कार उसके लिए शुभ हो इसके लिए वो कार खरीदने के बाद तुरंत मंदिर में भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंच जाते हैं और उसकी पूजा भी कराते हैं। वहीं बहुत से लोग कार में भगवान की मूर्ति भी लगाते हैं ताकि भगवान की कृपा बनी रहे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लोग अक्सर कार में गणेश जी की मूर्ति, देवों के देव माहदेव, मां दुर्गा, लड्डू गोपाल की छोटी मूर्ति लगा लेते हैं ताकि उनके ऊपर आने वाले सकंट और विघ्नों से भगवान उनकी रक्षा कर सकें। लेकिन वास्तु के अनुसार कार में भगवान की मूर्ति रखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। तो वहीं कुछ का तो ये भी मानना है कि गाड़ी में भगवान की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। तो आइए जानते हैं कि कार में भगवान की मूर्ति लगानी चाहिए या नहीं और वास्तु शास्त्र के अनुसार कौन से भगवान की मूर्ति लगा सकते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपने कार में भगवान की मूर्ति रखी है, तो इस बात का ध्यान रखें कि इसकी समय-समय पर सफाई जरूर करें।
वास्तु जानकारों के अनुसार, अगर आपने कार में भगवान की मूर्ति रखी है, तो कार में शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे भगवान का अपमान होता है और वे रुष्ट हो जाते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार जिन लोगों ने कार में भगवान की मूर्ति रखी है उन्हें धूम्रपान भी नहीं करना चाहिए।
इस बात का भी खास ख्याल रखें कि जिस कार में भगवान की मूर्ति या फोटो लगी हो ऐसी कार में प्याज, लहसुन और नॉनवेज का सेवन भी नहीं करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में इसे अशुभ माना गया है।
वैसे तो कार में भगवान या किसी भी देवी-देवता की मूर्ति न रखें. क्योंकि कई बार हमारे गंदे हाथ मूर्ति को लग सकते हैं। लेकिन अगर आपने कार में मूर्ति रखी हैं, तो साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
गाड़ी में काले रंग का छोटा कछुआ रखना शुभ माना जाता है ये गाड़ी में से नकारात्मकता दूर करता है। गाड़ी में नेचुरल स्टोन या क्रिस्टल रखने से पृथ्वी तत्व मजबूत होता है। इससे कार हमेशा सुरक्षित रहती है।