Vastu Tips to Attract Goddess Laxmi: इन वास्तु नियमों का पालन करने वाले घर में हमेशा रहता है मां लक्ष्मी का निवास

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Jul, 2024 12:52 PM

vastu tips to attract goddess laxmi

वास्तु शास्त्र घर, दफ्तर आदि की हर दिशा में अपना अलग महत्व रखता है। वास्तु के नियमों का पालन करने से जीवन में अच्छे परिणाम हासिल होते हैं। जिस स्थान पर वास्तु दोष होता है वहां बहुत सारी परेशानियां जन्म ले लेती हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips to Attract Goddess Laxmi: वास्तु शास्त्र घर, दफ्तर आदि की हर दिशा में अपना अलग महत्व रखता है। वास्तु के नियमों का पालन करने से जीवन में अच्छे परिणाम हासिल होते हैं। जिस स्थान पर वास्तु दोष होता है वहां बहुत सारी परेशानियां जन्म ले लेती हैं। कुछ ऐसी बातें हैं, जिन्हें रोजमर्रा के जीवन में अपनाकर आप हमेशा के लिए मां लक्ष्मी का वास अपने घर में देख सकते हैं-

PunjabKesari Vastu Tips to Attract Goddess Laxmi
सुबह नियमित रूप से घर की साफ-सफाई करें।

PunjabKesari Vastu Tips to Attract Goddess Laxmi
यदि आप घर बनवा रहे हैं तो उसमें पर्याप्त रोशनी का प्रावधान रखें। यदि किसी कारणवश ऐसा संभव नहीं है तो उगते सूर्य की एक तस्वीर घर की पूर्व दिशा में लगाएं।  

घर का फर्नीचर भी वास्तुदोष पैदा करता है। तिकोने आकार का फर्नीचर घर में न रखें। गोलाकार या चौकोर फर्नीचर घर में शुभ लाभ का संचार करता है।

PunjabKesari Vastu Tips to Attract Goddess Laxmi
घर की छत की नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए। यहां गंदगी और वेस्ट प्रोडक्ट जमा नहीं करने चाहिए। जिस घर में अस्वच्छ टेरेस होती है, वहां राहू एक्टिव रहता है, जिससे आए दिन कोई न कोई परेशानी पैदा होती रहती है। वास्तुदोष भी अनचाही समस्याओं को निमंत्रण देते हैं।

PunjabKesari Vastu Tips to Attract Goddess Laxmi

घर में जूते-चप्पलों को बिखेर कर न रखें, इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है और ग्रह भी समस्याएं पैदा करते हैं। मुख्य द्वार के आसपास अगर जूते-चप्पल रख रहे हैं तो ध्यान रखें घर में प्रवेश करने वालों की सीधी नजर उन पर न पड़े।

रसोई में एक बर्तन में पानी भरकर रखें, संभव हो तो तांबे के बर्तन में पानी भरें।

घर में तुलसी का पौधा अवश्य रखें।

PunjabKesari Vastu Tips to Attract Goddess Laxmi

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!