Edited By Prachi Sharma,Updated: 04 Jan, 2024 11:07 AM
ज्योतिष शास्त्र और वेदों के अनुसार मंत्रों का जाप करना बेहद ही शुभ माना जाता है। वेदों के मुताबिक मंत्रों का उच्चारण कर
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vedic Mantras for Happy life: ज्योतिष शास्त्र और वेदों के अनुसार मंत्रों का जाप करना बेहद ही शुभ माना जाता है। वेदों के मुताबिक मंत्रों का उच्चारण करने से मन हमेशा शांत और शुद्ध रहता है। कहते हैं जिस घर में प्रतिदिन मंत्रों का जाप होता है उस घर में कभी भी बुरी शक्तियां वास नहीं करती हैं। सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए भी ये मंत्र बेहद ही खास होते हैं। उच्च स्वर में या फिर मन में किसी भी तरह से इनका उच्चारण किया जा सकता है। वेदों में ऐसे बहुत से मंत्रों का जिक्र किया हुआ है जिनका जाप करने से जीवन में हमेशा खुशहाली बरकरार रहती है। तो चलिए जानते हैं किन मंत्रों के जाप से करें बुरी शक्तियों को दूर।
Gayatri Mantra गायत्री मंत्र
ॐ भूः ॐ भुवः ॐ स्वः
ॐ महः ॐ जनः ॐ तपः ॐ सत्यम्
ॐ तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि
धियो यो नः प्रचोदयात्।
ॐ आपो ज्योती रसोऽमृतं ब्रह्म भूर्भुवः स्वरोम्।।
Bhojan Mantra भोजन मंत्र: इस मंत्र के जाप से मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं और साथ में सेहत में भी सुधार देखने को मिलता है।
ॐ सह नाववतुसह नौ भुनक्तुसह वीर्यं करवावहैतेजस्विनावधीतमस्तुमा विद्विषावहै
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः।।
Sarvesham Mantra provides many benefits सर्वेषाम् मंत्र से मिलते हैं अनेक लाभ
इस मंत्र का जाप करने से घर का वातावरण काफी शुद्ध और शांत बना रहता है।
ॐ सर्वेशां स्वस्तिर्भवतु ।
सर्वेशां शान्तिर्भवतु ।
सर्वेशां पुर्णंभवतु ।
सर्वेशां मङ्गलंभवतु ।
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ।।
Pavamana Suktam पवमान मंत्र: अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
ॐ असतो मा सद्गमय ।
तमसो मा ज्योतिर्गमय ।
मृत्योर् माऽमृतं गमय ।
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ।।