Edited By Prachi Sharma,Updated: 07 Feb, 2025 12:06 PM
शुक्र राक्षस गुरु है लेकिन शुक्र कलयुग में देने वाले ग्रह कह गए हैं। जब हम जन्म कुंडली का विश्लेषण करते हैं तो सबसे लंबी महादशा शुक्र की आती है। 20 साल की शुक्र की महादशा आती है
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Venus Transit 2025: शुक्र राक्षस गुरु है लेकिन शुक्र कलयुग में देने वाले ग्रह कह गए हैं। जब हम जन्म कुंडली का विश्लेषण करते हैं तो सबसे लंबी महादशा शुक्र की आती है। 20 साल की शुक्र की महादशा आती है। शुक्र लगजरी, एंटरटेनमेंट, धन के कारक है। विपुल धन शुक्र से आता है लेकिन जब यही शुक्र पीड़ित हो जाए गोचर में पीड़ित हो जाए तो यह बहुत अच्छा फल नहीं करते। शुक्र 28 जनवरी को मीन राशि में आ गए हैं। मीन राशि शुक्र की उच्च राशि है लेकिन शुक्र यहां पर आकर पीड़ित हो जाएंगे और पीड़ित भी कम समय के लिए नहीं आ रहे पीड़ित भी होंगे 124 दिन के लिए। शुक्र का गोचर होता है 27 दिन का होता है लेकिन कई बार ग्रह मार्गी वक्री होता है। शुक्र जब 28 जनवरी को राशि परिवर्तन करेंगे और मीन राशि में आ गए हैं । शुक्र राहु-केतु एक्सेस में है, 12 में राहु का गोचर हो रहा है। कन्या राशि में केतु का गोचर हो रहा है मंगल वक्री होकर मिथुन राशि में आ चुके हैं। गुरु इस समय दो राशि में गोचर कर रहे हैं तो दृष्टि नहीं बन पाएगी। शुक्र यहां पर पीड़ित हो जाएंगे, राहु-केतु का गोचर यहां पर रहेगा 29 मई तक। यह राहु-केतु के बीच तो रहेंगे ही रहेंगे। तब तक लेकिन इसी बीच 2 मार्च को शुक्र वक्री हो जाएंगे। 19 मार्च के आसपास शुक्र अस्त भी हो जाएंगे और 25 मार्च को शुक्र उदय होंगे, वक्री अवस्था में रहते हुए उदय होंगे और अस्त होंगे इसके साथ ही 13 अप्रैल को शुक्र मार्गी हो जाएंगे। 12 राशि में शुक्र गोचर कर रहे हैं इसी बीच शुक्र के साथ-साथ जो गोचर है सूर्य का भी शुरू हो जाएगा। राहु के साथ-साथ सूर्य का गोचर भी शुरू हो जाएगा यहां पर क्योंकि 15 मार्च से लेकर 13 अप्रैल 14 अप्रैल के आस-पास सूर्य मीन राशि में रहते हैं। शुक्र सूर्य के एक्सेस, राहु के एक्सेस में रहेंगे और आपके साथ केतु के एक्सेस में रहेंगे। 29 मार्च को शनि राशि बदलेंगे। शनि इस समय कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। 29 मार्च को सूर्य भी आकर ज्वाइन कर जाएंगे।13 अप्रैल को लेकिन शनि फिर यहीं पर रहेंगे और यह पीड़ा शुक्र की वह 31 मई को जाकर खत्म होगी। जब शुक्र आगे निकल जाएंगे तो 124 दिन के लिए शुक्र पीड़ित अवस्था में रहेंगे।
मीन राशि के ऊपर भी इस समय शुक्र की महादशा चल रही है। मीन राशि के उत्तर भाद्रपद और रेवती नक्षत्र इन नक्षत्रों में पैदा होने वाले सारे जातकों के ऊपर इस समय शुक्र चल रहे हैं। जितने जातक हैं 30 से 50 साल की उम्र के कुछ तो जातक कभी पैदा ही हुए होंगे। जिनकी उम्र 30 से 50 साल की है जिनका जन्म नक्षत्र यह है उनके ऊपर इस समय महादशा शुक्र की चल रही है। मीन आपको अच्छे फल क्योंकि शुक्र ने अच्छे फल करने होते हैं तो वह अच्छे फल नहीं कर पाएगा। शुक्र तीन राशियों के लिए रूलिंग प्लेनेट जो है वो पीड़ित हो रहा है और दो राशियां जो शुक्र की अपनी राशियां है, उनके लिए राशि स्वामी पीड़ित हो रहा है। शुक्र उच्च के हो रहे हैं शुक्र आपको यह फल दे देंगे। आपको सावधान करना बहुत जरूरी है यदि आपकी कुंडली में शुक्र की स्थिति कमजोर है। जैसे यहां पर शुक्र अस्त हो रहे हैं, वक्री हो रहे हैं। राहु के एक्सेस में आ रहे हैं। सूर्य शनि के साथ आ रहे हैं ऐसी स्थिति यदि आपके चार्ट में है शुक्र की तो यदि आप मैरिड है तो आपके घर में ही आपकी वाइफ शुक्र है। अपनी वाइफ को सरप्राइज करते रहिए, कुछ न कुछ गिफ्ट लेकर देते रहिए।
शुक्रवार के दिन गौ की सेवा करिए।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728