Edited By Prachi Sharma,Updated: 16 Jul, 2024 09:37 AM
आज बात करेंगे तुला राशि के जातकों कि और राशि के स्वामी शुक्र की। शुक्र तुला राशि के स्वामी हैं। शुक्र की दो राशियां होती हैं पहली है तुला राशि और दूसरी है वृषभ राशि। तुला राशि शुक्र की
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Venus Transit in cancer: आज बात करेंगे तुला राशि के जातकों कि और राशि के स्वामी शुक्र की। शुक्र तुला राशि के स्वामी हैं। शुक्र की दो राशियां होती हैं पहली है तुला राशि और दूसरी है वृषभ राशि। तुला राशि शुक्र की मूलत्रिकोण राशि है। तुला राशि के लिए शुक्र राशि के स्वामी होकर जब शुभ गोचर में आ जाते हैं तो उसके बहुत बढ़िया फल प्राप्त होते हैं। शुक्र की दशा सबसे लम्बी होती है। बुध शुभ ग्रह के साथ आ जाए तो शुभ फल करते हैं और अशुभ ग्रह के साथ अशुभ फल करते हैं। शुक्र एकलौते ग्रह हैं जो 20 साल तक यदि आपकी कुंडली में अस्त भी होते हैं तो भी अपने 50 % फल कर जाते हैं। शुक्र एकलौते ग्रह हैं जो कालपुरुष की कुंडली में दूसरे भाव के स्वामी हो जाते हैं और वो धन भाव होता है। कालपुरुष की कुंडली में वृष राशि दूसरे भाव में आती है। शुक्र ऐसे ग्रह हैं जो यदि किसी कुंडली में आय स्थान के स्वामी और धन स्थान के स्वामी के साथ आ जाएं तो विपुल धन योग की स्थापना कर देते हैं।
जिनकी कुंडली में शुक्र इन्वॉल्व नहीं होता, उनमें सामान्य तौर पर धन आता है, बहुत खर्चे के लिए आता है लेकिन बहुत ज्यादा ऐशो-आराम वाला नहीं होता। तुला राशि के लिए 180 दिन बहुत बढ़िया होने जा रहे हैं। शुक्र एकलौते ग्रह हैं जो नौ भावों के शुभफल प्रदान करते हैं गोचर के दौरान। शुक्र छठे और सातवें भाव में शुभ नहीं होते हैं। शुक्र का दसवें का गोचर शुभ नहीं होता है। इस समय शुक्र कर्क राशि से गोचर कर रहे हैं। शुक्र 31 जुलाई को ग्यारहवें भाव में गोचर करना शुरू कर देंगे। ये अगस्त के महीने में बारहवें भाव में आ जाएंगे। कालपुरुष की कुंडली में शुक्र की मीन राशि बारहवें भाव में आ जाती है। सितम्बर में ये आपकी राशि के ऊपर लग्न से आ जाएंगे और ये आपके लिए शुभ होगा। अक्टूबर में ये धन भाव और आपके तीसरे भाव से गोचर करेंगे। ये आपके लिए शुभ भाव होगा। छठे का गोचर होगा अगले साल 28 जानवरी को। 31 जुलाई के बाद आपके धन में वृद्धि हो सकती है, प्रमोशन होने की भी सम्भावना बन रही है। राशि के स्वामी का ग्यारहवें भाव में जाना शुभ होता है। शुक्र सीधा देखेंगे पंचम भाव को। जो लोग सिंगल हैं उनकी शादी होने की सम्भावना है। अगस्त में विदेश यात्रा कर सकते हैं। यदि कोई बीमारी हैं तो वहां से राहत मिलेगी और कोर्ट केस में फैसला आपके पक्ष में होता हुआ नजर आएगा। शुक्र जब चन्द्रमा के ऊपर से आ जाएंगे तो सप्तम को एक्टिव करेंगे। सिंगल लोगों की शादी होने की सम्भावना है। पार्टनरशिप में कोई नया कारोबार शुरू कर सकते हैं। अक्टूबर में शुक्र तीसरे भाव में आ जाएंगे और ये अष्टम भाव को देखेंगे। यहां से आपको अचानक से लाभ देखने को मिलेगा। ससुराल पक्ष की तरफ से आपको धन लाभ मिल सकता है। धन में वृद्धि होने की सम्भावना है। तीसरे भाव में बैठकर ये सीधा नौवें भाव को देखेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। दिसंबर को शुक्र मकर राशि में आ जाएंगे। आपको कारोबार और व्यापार में सफलता देखने को मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इसके बाद ये गोचर करेंगे और 28 जनवरी को ये कुम्भ राशि में ही रहेंगे । ये शुक्र के मित्र शनि की राशि है। यहां पर भी शुक्र बहुत ही बढ़िया फल करेंगे। संतान प्राप्ति के योग बन रहे हैं। संतान की तरफ से आपको शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।
ॐ शुं शुक्राय नम: मंत्र का जाप करें ।
हल्के रंग के कपडें पहनें।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728