Edited By Sarita Thapa,Updated: 23 Jan, 2025 11:01 AM
Vijaya Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन विजया एकादशी मनाई जाती है। इस साल विजया एकादशी का व्रत 24 फरवरी को रखा जाएगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
vijaya ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन विजया एकादशी मनाई जाती है। इस साल विजया एकादशी का व्रत 24 फरवरी को रखा जाएगा। एकादशी तिथि को भगवान विष्णु की पूजा के लिए बहुत खास माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने और व्रत रखने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है। साथ ही भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं विजया एकादशी के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में-
Vijaya Ekadashi Shubh Muhurat विजया एकादशी शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 23 फरवरी को दोपहर 01 बजकर 55 मिनट पर होगी और इसका समापन कृष्ण पक्ष की एकादशी का समापन 24 फरवरी को दोपहर 01 बजकर 44 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, 24 फरवरी को विजया एकादशी मनाई जाएगी।
Vijaya Ekadashi Puja Vidhi विजया एकादशी पूजा विधि
विजया एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें।
अब घर के मंदिर की सफाई करने के बाद गंगाजल से छिड़काव करें और व्रत का संकल्प लें।
फिर एक चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाकर श्री हरि की मूर्ति स्थापित करें।
इसके बाद भगवान विष्णु को फल, फूल, चंदन, धूप, दीप आदि अर्पित करें।
फिर श्री हरि को पीले रंग की मिठाई और तुलसी दल का भोग लगाएं।
उसके बाद विष्णु जी के मंत्रों और नामों का जाप करें।
अंत में विष्णु जी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और आरती करें।