Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Nov, 2024 01:00 AM
नवंबर माह का पहला विनायक चतुर्थी व्रत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी आज के दिन रखा जा रहा है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vinayaka Chaturthi 2024: नवंबर माह का पहला विनायक चतुर्थी व्रत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी आज के दिन रखा जा रहा है। हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी विनायक चतुर्थी बहुत खास मानी जाती है क्योंकि माना जाता है इस तिथि में गणेश जी का जन्म हुआ था। इस बार विनायक चतुर्थी की पूजा के समय रवि योग और ज्येष्ठा नक्षत्र का संयोग बन रहा है। मान्यता है कि इस दिन गणेश जी की पूजा करने से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी के शुभ योग और महत्व के बारे में-
Vinayaka Chaturthi 2024 is in 2 auspicious yogas 2 शुभ योग में है विनायक चतुर्थी 2024
इस बार की विनायक चतुर्थी यानी आज के दिन 2 शुभ योग बन रहे हैं। सुकर्मा योग दिन में 11 बजकर 28 मिनट से बन रहा है, जो पूर्ण रात्रि तक है। वहीं दूसरा रवि योग सुबह 6 बजकर 36 मिनट से बनेगा, जो सुबह 9 बजकर 45 मिनट तक रहेगा। उस दिन ज्येष्ठा नक्षत्र सुबह से लेकर सुबह 9 बजकर 45 मिनट तक है। इस योग में गणपति बप्पा की पूजा करने से जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट अवश्य दूर हो जाते हैं।
Vinayaka Chaturthi 2024 Moonrise Timings विनायक चतुर्थी 2024 चांद निकलने का समय
5 नवंबर को विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रोदय सुबह में 10 बजकर 5 मिनट पर होगा, वहीं चंद्रास्त रात में 8 बजकर 9 मिनट पर होगा। इस दिन चंद्रमा का दर्शन वर्जित होता है। मान्यता है कि विनायक चुतर्थी के दिन चंद्र दर्शन करने से मिथ्या कलंक लगने की आशंका होती है।
Significance of Vinayaka Chaturthi 2024 विनायक चतुर्थी 2024 महत्व
हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। नवंबर माह का पहला विनायक चतुर्थी का व्रत 5 नवंबर दिन मंगलवार को रखा जाएगा। मान्यता है कि इस दिन बप्पा की पूजा करने से धन-समृद्धि और आर्थिक कठिनाईयों से मुक्ति मिलती है। साथ ही मन की हर मनोकामना पूरी होती है।