mahakumb

Vivah Muhurat 2025: फरवरी में खूब बजेंगी शहनाइयां, जानें दिसंबर तक के विवाह मुहूर्त

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Jan, 2025 02:01 PM

vivah muhurat

Marriage Muhurats in 2025: 16 जनवरी 2025 में आरंभ हुआ शादियों का माहौल अब फरवरी में प्रवेश करने को तैयार है। जनवरी में बहुत सारे सिंगल को डबल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अब फरवरी, जिसे प्यार का महीना कहा जाता है,

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Marriage Muhurats in 2025: 16 जनवरी 2025 में आरंभ हुआ शादियों का माहौल अब फरवरी में प्रवेश करने को तैयार है। जनवरी में बहुत सारे सिंगल को डबल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अब फरवरी, जिसे प्यार का महीना कहा जाता है, उसमें बहुत सारे विवाह होंगे। मोहब्बत के इस माह में बड़ी संख्या में विवाह मुहूर्त रहेंगे। बाजार, मॉल, शहरों के चौक, मार्केट, मैरिज गार्डन, शादी हाल और होटलों में खूब रौनक देखने को मिल रही है। शुक्र ग्रह 19 मार्च से लेकर 23 मार्च तक 4 दिन के लिए अस्त रहने वाले हैं। गुरु ग्रह 12 जून से 9 जुलाई तक 27 दिन के लिए अस्त रहने वाले हैं।

PunjabKesari Vivah Muhurat

This year, Venus will remain set for 24 days शुक्र ग्रह इस साल 24 दिन अस्त रहेंगे
शुक्र ग्रह वर्ष 2025 में 12 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 24 दिन के लिए अस्त होने वाले हैं। इस बीच न तो शादी-विवाह हो पाएंगे और न ही अन्य कोई भी मांगलिक काम होगा।

PunjabKesari Vivah Muhurat

वर्ष 2024 में केवल 62 दिन ही विवाह मुहूर्त थे। वर्ष 2025 में 76 दिन से भी अधिक मुहूर्त रहने वाले हैं।

PunjabKesari Vivah Muhurat
Auspicious time for marriage ये है विवाह के लिए शुभ मुहूर्त
फरवरी :
2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 फरवरी।
मार्च : 1, 2, 6,7, 12 मार्च।
अप्रैल : 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल।
मई : 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 मई।
जून : 2, 4, 5, 7 और 8 जून।
नवंबर : 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर।
दिसंबर : 4, 5 और 6।

PunjabKesari Vivah Muhurat

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!