mahakumb

Wall Clock Vastu: इस दिशा में घड़ी लगाने से होता है लक्ष्मी का आगमन

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Jan, 2025 03:49 PM

wall clock vastu

Clock direction according to vastu: जिस प्रकार सही दिशा में घड़ी लगाने से अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं, उसी प्रकार घर या ऑफिस में अगर गलत दिशा में घड़ी लगी हो तो यह आपके लिए नकारात्मक परिणाम ला सकती है इसलिए सही दिशा का चुनाव करना बेहद जरूरी है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Clock direction according to vastu: जिस प्रकार सही दिशा में घड़ी लगाने से अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं, उसी प्रकार घर या ऑफिस में अगर गलत दिशा में घड़ी लगी हो तो यह आपके लिए नकारात्मक परिणाम ला सकती है इसलिए सही दिशा का चुनाव करना बेहद जरूरी है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर या ऑफिस की दक्षिणी दिशा की दीवार पर घड़ी नहीं लगानी चाहिए क्योंकि दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना जाता है और हिन्दू शास्त्रों में यम को मृत्यु का देवता माना गया है। 

PunjabKesari Wall Clock Vastu

Wall clock should face which direction: इस दिशा में घड़ी लगाने से बिजनैस के मार्ग में बाधाएं आनी शुरू हो जाती हैं और विकास की गाड़ी बीच में ही अटक कर खड़ी हो जाती है। 

साथ ही घर के लोगों पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। घर की दक्षिण दिशा के अलावा घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर भी घड़ी न लगाएं। 

PunjabKesari CLOCK VASTU

पूर्व दिशा की दीवार पर घड़ी लगाने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है। इसके अलावा घर में रहने वाले लोगों के मन में सकारात्मक विचार आते हैं। 

यदि घर में किसी दरवाजे के ऊपर घड़ी लगी है तो इसे तुरंत उतार दें। दरअसल, उस घड़ी के नीचे से जो भी व्यक्ति गुजरता है उस पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है।

PunjabKesari Wall Clock Vastu

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!