Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Dec, 2024 02:00 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। मूलांक एक वालों के लिए सप्ताह के परिणाम औसतन सकारात्मक रहेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। मूलांक एक वालों के लिए सप्ताह के परिणाम औसतन सकारात्मक रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में सोमवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों को उत्तम परिणाम प्राप्त होने की संभावनाएं बनती है। हालांकि मंगलवार का दिन थोड़ा सावधानी से बिताएं। सप्ताह के मध्य से आगे का समय भी आपके लिए अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र पर अपने काम को पूरा करके सफलता हासिल करेंगे। शनिवार के दिन अपने काम को जल्दी करने के लिए कोई शॉर्टकट अपनाने की कोशिश न करें।
उपाय: सूर्य भगवान को तांबे के लोटे से जल दें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। मूलांक 2 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम अच्छे रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में किसी को उधार दी हुई धनराशि वापस मिलने की संभावना बनती है। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। किसी को कोई वायदा न करें। सप्ताह के मध्य का समय भी आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी की तलाश करने वाले लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है। पिता से सहायता प्राप्त होगी। मन प्रसन्न रहेगा। हालांकि सप्ताह के अंत में जल्दबाजी में आकर कोई काम करने से बचें। दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हुए सावधानी बरतें।
उपाय:- शिवलिंग पर जल अभिषेक करते रहें। हनुमान जी के मंदिर में मस्तक झुकाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। मूलांक 3 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम अच्छे रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। काफी समय से रुके हुए किसी काम को पूरा कर पाएंगे। मंगलवार के दिन रिसर्च और अनुसंधान से जुड़े हुए लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा। सेहत का ख्याल रखें। सप्ताह के मध्य में भी व्यावसायिक दृष्टि से उन्नति होने की संभावनाएं बनती हैं। बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा। मेधावी प्राप्त होने की संभावना भी बनती है। शनिवार के दिन कोई अनैतिक कार्य करने से बचें अन्यथा मानहानि का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय:-पीपल के वृक्ष की सेवा करें। गुरुजनों एवं बड़ों का सम्मान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहू देव करते हैं। मूलांक 4 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम मिले जुले रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह मानना आपके लिए लाभदायक रहेगा। मंगलवार का दिन भी आपके लिए अच्छा रहेगा। बुधवार के दिन किसी नए काम की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है। सप्ताह के मध्य में अपने भेद किसी को न बताएं अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। सप्ताह के अंत का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। शनिवार के दिन प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभ होने की संभावनाएं बनती हैं।
उपाय :- हनुमान चालीसा का पाठ करें। दोस्तों के साथ संबंधों को मधुर बना कर रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। मूलांक 5 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम सामान्य रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में अपने काम को आगे बढ़ाने के बारे में विचार करेंगे। विदेशी आयाम भी अपने कामकाज में शामिल कर सकते हैं। बुधवार के दिन पिता की सहायता से आपके काम पूरे होंगे। नकदी धन की स्थिति भी अच्छी बनी रहेगी। शनिवार के दिन किसी काम को गलत तरीके से करने की कोशिश न करें अन्यथा बाद में नुकसान उठाना पड़ सकता है। रविवार का दिन भी आपके लिए अच्छा रहेगा।
उपाय:- छोटे बहन-भाइयों के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। मूलांक 6 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम मिले-जुले रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में कामकाज की अधिकता के कारण दिनचर्या व्यस्त रहेगी। कला के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा। सप्ताह के मध्य में व्यावसायिक जिम्मेदारियां बढ़ती चली जाएंगी, जिसके कारण थोड़ा सा रूखापन आ सकता है। सप्ताह के अंत में अकस्मात कुछ गतिविधियां पारिवारिक रिश्तों पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं। कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचें।
उपाय:- लक्ष्मी मां की आराधना करें और उन्हें लाल गुलाब अर्पित करें। शनि देव जी के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। मूलांक 7 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम अच्छे रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत का समय दर्शनशास्त्र से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा रहेगा। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चे भी अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। मंगलवार का दिन भी आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी में तरक्की होने के योग बनते हैं। बुधवार के दिन कार्यक्षेत्र पर उच्च अधिकारियों का साथ प्राप्त होगा। हालांकि बृहस्पतिवार का दिन थोड़ा सावधानी से बिताएं। मां की सेहत का ख्याल रखें। सप्ताह के अंत का समय भी आपके लिए अच्छा रहेगा। मां-बेटी के संबंधों में घनिष्ठता बढ़ेगी।
उपाय:- संतान पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। घर की पूर्व दिशा को साफ-सुथरा रखें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। मूलांक 8 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम औसतन रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में समय आपके अनुकूल है। धार्मिक कार्यों में आपका मन ज्यादा रुचि लेगा। मंगलवार का दिन भी आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से काफी समय से रुके हुए किसी काम को पूरा कर पाएंगे। बुधवार के दिन किसी नए काम के जिम्मेदारी हाथ में लेंगे। हालांकि मानसिक तनाव की स्थिति थोड़ी बनी रहेगी। लेकिन मेहनत और लगन से सफलता को हासिल करने की प्रबल संभावनाएं बनती हैं। सप्ताह के अंत में खर्चों पर अंकुश लगाने की कोशिश करेंगे।
उपाय:- घर में कोई जंग लगी हुई लोहे की वस्तु न रखें। शनि चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। मूलांक 9 वालों के लिए भी सप्ताह के परिणाम मिले-जुले रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत का समय बच्चों के लिए अच्छा रहेगा। लेकिन अहंकार में आकर कोई ऐसा काम न करें जिसके कारण नुकसान उठाना पड़े। मंगलवार के दिन कोई गलत काम करने से बचें अन्यथा मानहानि का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य से आगे का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। कार्य क्षेत्र पर भी अपने कामों को समय से पूरा कर पाएंगे। सप्ताह के अंत में पुलिस के मामलों से दूरी बनाकर रखें और बातचीत के दौरान अपने शब्दों का चयन सोच-समझ कर करें।
उपाय:- शनि चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी को बूंदी के प्रसाद का भोग लगाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com