OMG! धार्मिक स्थान का प्रसाद कर सकता है आपको बर्बाद !

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 Jan, 2024 10:33 AM

what is prasad in hinduism

ऐसी मान्यता है की धर्म स्थान से मिला प्रसाद या कोई वस्तु सकारात्मक प्रभाव के साथ-साथ जीवन में गुड लक लेकर आता है

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Can we eat Prasad offered to God: ऐसी मान्यता है की धर्म स्थान से मिला प्रसाद या कोई वस्तु सकारात्मक प्रभाव के साथ-साथ जीवन में गुड लक लेकर आता है। ये धारणा ज्योतिष गणना के हिसाब से कईं बार नुकसानदायक भी सिद्ध होती है। कुंडली के 12 भाव अपना-अपना प्रभाव देते हैं। इनमें बैठे अलग-अलग ग्रह भी अपनी समय अवधि और व्यक्ति के कर्मों के अनुसार उसे अच्छा-बुरा फल देते हैं।

PunjabKesari what is prasad in hinduism

Prasad For Bhagwan: जब भी किसी जगह से किसी वस्तु को लेकर आते हैं तो उसमें किसी ग्रह का असर किसी भाव का फल व किसी योग का निर्माण ग्रहों के अनुसार हो जाता है। ठीक वैसे ही जब हम श्मशान जाते हैं तो अष्टम भाव के फल मिलते हैं। उस समय अष्टम भाव में जो ग्रह होगा, उसी जैसा परिणाम हमे देगा। धर्म स्थान कुंडली का दूसरा भाव होता है। अगर किसी जातक की कुंडली में दूसरे भाव में कुछ ऐसे ग्रह बैठ जाएं, जिनका बल दूसरे भाव में क्षीण होता हो तो ऐसे में जब-जब हम मंदिर जाएंगे तब-तब ग्रह के बल को और कमजोर करेंगे।

PunjabKesari what is prasad in hinduism

Prasadam: यदि हम उसी धर्म स्थान से कोई वस्तु प्रसाद के रुप में लेकर आते हैं तो ऐसे में उस ग्रह का बल और भी कमजोर हो जाता है। ठीक वैसे ही जैसे की हम अपने बैंक में जमा धन राशि निकालते हैं तो पैसा कम होने लग जाता है। कुंडली का दूसरा भाव बैंक बैंलेस से भी संबंधित होता है।

Prasad: यदि अगर आपकी कुंडली में कुछ ग्रह दूसरे भाव में बैठे हैं, जो कि वहां पर क्षीण या निर्बल हैं और अशुभ योग में हैं। तो धर्म स्थान से प्रसाद या कोई भी वस्तु लेना आपको पैसों-पैसों के लिए मोहताज भी कर सकता है।

नीलम
8847472411

PunjabKesari what is prasad in hinduism

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!