mahakumb

Worship Rule: खड़े होकर करते हैं भगवान की पूजा, भूलकर भी न करें 4 गलतियां !

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 26 Jun, 2024 02:47 PM

worship rule

जिंदगी में सुकून और शांति बनाएं रखने के लिए हम रोजाना ईश्वर की आराधना करते हैं या यूं कहें कि अपने दिन की शुरूआत ही हम भगवान की पूजा के साथ करते हैं लेकिन पूजा के समय कुछ गलतियां करने से बचें।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mistakes to Avoid During Worship: जिंदगी में सुकून और शांति बनाएं रखने के लिए हम रोजाना ईश्वर की आराधना करते हैं या यूं कहें कि अपने दिन की शुरूआत ही हम भगवान की पूजा के साथ करते हैं लेकिन पूजा के समय कुछ गलतियां करने से बचें। सनातन धर्म में हर दिन सुबह-शाम भगवान की पूजा करने का विधान है। ऐसा करने से भगवान का आशिर्वाद बना रहता है और घर के सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। पूजा करते समय कुछ जरूरी नियम होते हैं, जिनका ख्याल रखना हमारे लिए बेहद जरूरी है। यदि हम उन नियमों का पालन न करें तो इससे हमारी पूजा में दोष उत्पन्न होता है। साथ ही पूजा पूरी नहीं मानी जाती।

PunjabKesari Worship Rule

Clean your temple every day हर दिन करें अपने मंदिर को साफ
पूजा में साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी माना जाता है। नियमित रूप से पूजा करने से पहले आपको सबसे पहले देव स्थान को साफ करना चाहिए। इसके लिए आपको ख्याल रखना है कि सर्वप्रथम अपने घर के मंदिर में भगवान को किसी स्वच्छ स्थान पर रखकर पूरे मंदिर को साफ पानी से साफ करें। पूराने फूलों को हटाएं, उसके बाद अपने भगवान को स्नान कराकर अपने स्थान पर पुन: रखें और नए फूलों से अपने मंदिर को सजाएं।

PunjabKesari Worship Rule
Do puja while sitting on a seat आसन पर बैठकर ही करें पूजा
रोजाना इस बात का ख्याल रखें कि आपको पूजा आसन पर ही बैठकर करनी है। बिना आसन के पूजा शुरू न करें। शास्त्रों में भी इस बात का उल्लेख मिलता है कि बिना आसन और खड़े रहकर पूजा नहीं करनी चाहिए। शास्त्रों में कहा गया है कि आसन दिव्यता प्रदान करता है।

PunjabKesari Worship Rule

Chant mantras while worshiping पूजा करते वक्त मंत्रों का करें जाप
जब आप पूजा करते हैं तो इस बात का आपको ख्याल रखना चाहिए कि पूजा में आप मंत्रों का जाप जरूर करें। कहा जाता है कि मंत्रों का नियमित जाप करने से मंत्र सिद्ध होने लग जाते हैं, जिसके लाभ भी मिलने लगते हैं, लेकिन इसी के साथ इस बात का भी ख्याल रखें कि मंत्रों का उच्चारण बिल्कुल सही हो। यदि आप सही उच्चारण कर सकते हैं, तभी मंत्रों को पढ़ें अन्यथा नहीं।

PunjabKesari Worship Rule

After the puja, you must lift your seat as well पूजा के बाद आसन को भी जरूर उठाएं
इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि आपको पूजा के बाद अपने आसन को उठाना चाहिए क्योंकि कई लोग पूजा तो कर लेते हैं, लेकिन आसन को वहीं छोड़कर उठ जाते हैं। ऐसा करना सही नहीं माना जाता। कहा जाता है कि ऐसा करने से दोष लगता है। साथ ही पूजा के बाद आपको आसन पर फूल और कुमकुम चढ़ाकर और जल छिड़कर ही उठना चाहिए। तभी आपकी पूजा का पूरा फल आपको मिलता है।

आचार्य पंडित सुधांशु तिवारी
प्रश्न कुण्डली विशेषज्ञ/ ज्योतिषाचार्य
9005804317

PunjabKesari Worship Rule

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!