Yearly horoscope 2025: अपने नाम के पहले अक्षर से जानें, कैसा रहेगा 2025

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 04 Jan, 2025 11:13 AM

yearly horoscope

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ वर्ष के प्रारंभ से समय कामयाबी, इज्जत-मान देने, अर्थदशा सुखद रखने वाला, किंतु 28 जनवरी से हालात को पेचीदा बनाने, खर्चों को बढ़ाने वाला समय बन जाएगा। 30 मार्च के बाद साढ़ेसाती शुरू हो जाने के

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
वर्ष के प्रारंभ से समय कामयाबी, इज्जत-मान देने, अर्थदशा सुखद रखने वाला, किंतु 28 जनवरी से हालात को पेचीदा बनाने, खर्चों को बढ़ाने वाला समय बन जाएगा। 30 मार्च के बाद साढ़ेसाती शुरू हो जाने के कारण आपको हर मोर्चे पर सतर्क रहने की जरूरत बढ़ जाएगी। 3 अप्रैल से 7 जून तक समय प्रॉपर्टी तथा कोर्ट-कचहरी के कामों को बिगाड़ने वाला,परंतु बीच में 14 अप्रैल से 14 मई तक समय आपको हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर एक्टिव-इफैक्टिव रखने वाला है। 19 मई से कामकाजी कामों में कदम बढ़त की तरफ रहेगा, परंतु संतान की तरफ से क्लेश-परेशानी बढ़ने का भी डर। 6 से 23 जून तक मित्र, कामकाजी साथी आपके किसी उलझे काम को संवारने में मददगार होंगे। 29 जून से 25 जुलाई तक व्यापार-कारोबार में लाभ, कामकाजी टूरिंग भी बेहतर रिजल्ट देगी। 29 जून से शत्रु आपके समक्ष घबराहट महसूस करेंगे, सामान्यत: बेहतर समय 14 सितम्बर तक बना रहेगा।15 सितम्बर से 1 नवम्बर तक किसी मजबूत शत्रु से टकराव बढ़ सकता है, इसलिए न तो उनसे निकटता रखें और न ही उन पर भरोसा करें। बीच में 17 अक्तूबर से 15 नवम्बर तक समय पारिवारिक मोर्चे से परेशानी देने वाला। वैसे प्रॉपर्टी तथा तथा कोर्ट-कचहरी के किसी उलझे काम को हाथ में लेने के लिए 19 अक्तूबर से 6 सितम्बर तक समय उत्तम होगा, तदुपरांत बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फलप्रद रहेगा।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
नया साल वित्तीय स्थिति मजबूत रखने, सामान्य तौर पर कामयाबी देने तथा हर मोर्चे पर कदम बढ़त की तरफ रखने वाला होगा, मगर गिरने, फिसलने, चोट लगने, सेहत के बिगड़ने तथा घटिया लोगों के उभरने, प्रॉपर्टी, कोर्ट-कचहरी के कामों में बाधाओं के जागने का डर बना रहेगा। वर्ष के प्रारंभ से सामान्य हालात प्राय: ठीक रहेंगे, मगर 13 जनवरी तक पांव फिसलने का डर रहेगा। 14 जनवरी से बेहतर समय की शुरूआत होगी जिसमें 28 जनवरी से 31 मई तक आमदन बढ़ेगी, नए कारोबारी प्रोग्राम, अनुबंध फलप्रद रहेंगे, परंतु 3 अप्रैल से 7 जून तक  घटिया स्वभाव तथा सोच वाले लोग आपके लिए मुश्किलें-बाधाएं पैदा करते रहेंगे, खर्च भी आपके नियंत्रण से बाहर रहेंगे, 6 जून से 23 जून तक समय वित्तीय दशा को सुखद रखेगा। 29 जून से 25 जुलाई तक मूड में खुशदिली रहेगी, सैर-सफर का कोई प्रोग्राम सिरे चढ़ेगा। 7 अगस्त से 15 सितम्बर तक समय कोर्ट-कचहरी तथा प्रॉपर्टी के कामों पर ध्यान देने के लिए बेहतर,16 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक संतान से तालमेल, सद्भाव बढ़ेगा, परंतु 9 अक्तूबर से 1 नवम्बर तक मन में नकारात्मकता बढ़ी रहेगी, बड़े लोगों तथा कामकाजी साथियों के साथ मेल-मिलाप, बीच में 9 अक्तूबर से 6 दिसम्बर तक समय बहुत हैल्पिंग एवं उपयोगी सिद्ध होगा, तदुपरांत कामकाजी तौर पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
वर्ष के प्रारंभ से सामान्य हालात बेहतर, 14 जनवरी से 12 फरवरी तक सेहत की एहतियात रखने की जरूरत, सावधानी से चलें-फिरें, सीढ़ियां एहतियात से चढ़ें-उतरें, क्योंकि सितारा पांव फिसलाने वाला है। 28 जनवरी से 31 मई तक के समय में जहां राज दरबार में आपकी पैठ-दनदनाहट बढ़ेगी, वहीं अफसरों तथा बड़े लोगों का झुकाव आपके प्रति नर्म-सहयोगी रहेगा। इस कारण  पैंडिंग चल रही मुश्किलें यत्न करने पर हटती नजर आएंगी, विरोधी भी आपकी पकड़ में रहेंगे, बीच में 3 अप्रैल से 7 जून तक वित्तीय स्थिति असुखद-सी रहेगी, धनाभाव महसूस होगा, कारोबारी मुश्किलें जागेंगी। फिर 23 जून से कामकाजी हालात सुधरेंगे, कोई नया कारोबारी समझौता, अनुबंध करने के लिए समय बेहतर, सोच-विचार में सात्विकता बढ़ेगी, फिर 29 जून से 25 जुलाई तक खर्च बढ़ेंगे, पेचीदगियां जागेंगी, 17 अगस्त से 2 अक्तूबर तक का समय बड़े लोगों, कामकाजी साथियों के साथ सहयोग को फलदायक बनाने तथा कोर्ट-कचहरी, प्रॉपर्टी के कामों के लिए आपकी भागदौड़ की बेहतर रिटर्न देने वाला होगा। 17 अक्तूबर से सितारा संतान के लिए परेशानीकारक बनेगा, वैसे 19 अक्तूबर से 6 दिसम्बर तक का समय आपकी वित्तीय स्थिति को पुन: सुविधाजनक बनाएगा, कारोबारी टूरिंग अच्छा नतीजा देगी, इसके बाद का समय कामयाबी देने, इज्जत-मान बढ़ाने वाला बनेगा।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
वर्ष के प्रारंभ से सामान्य सितारा अच्छा, 28 जनवरी से 31 मई के बीच प्लानिंग-प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने के लिए समय बेहतर। बीच में 13 फरवरी से 14 मार्च तक गिरने, फिसलने, चोट लगने, सेहत के बिगड़ने तथा कई प्रकार की बाधाओं, मुश्किलों के उभरने का डर, एहतियात बरतनी ठीक रहेगी। इसी तरह 3 अप्रैल से 7 जून तक तबीयत में चिड़चिड़ापन बढ़ने की आशंका रहेगी। वैसे किसी उलझे-रुके सरकारी काम को सिरे चढ़ाने के लिए 15 अप्रैल से 14 मई तक का समय भी बहुत सुपर सिद्ध हो सकता है। 19 मई से राहू की स्थिति सेहत, खासकर पेट को अपसैट रखने वाली, इसलिए सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत होगी। फिर 7 जून से 23 जून तक खर्च बढ़ेंगे, मगर अच्छा पहलू यह है कि अधिकांश खर्च जायज ही हुआ करेंगे। 29 जून से 25 जुलाई तक का समय धन लाभ और कारोबारी टूरिंग के लिए बढ़िया। 17 अगस्त से 15 सितम्बर तक का समय पुन: कामकाजी दशा बेहतर रखने वाला होगा। 16 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक बड़े लोगों के सहयोग से आपकी अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी। 9 अक्तूबर से 1 नवम्बर तक घटिया लोग आपको परेशान करने में कोई कसर न छोड़ेंगे। बीच में 19 अक्तूबर से 6 दिसम्बर तक समय अनुकूल, थोड़ा यत्न करने पर भी आपको सहज सफलता मिलेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, सामान्य हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
नया साल सेहत के लिए ढीला होगा, खानपान में खास एहतियात बरतने की जरूरत होगी, वैसे कारोबारी दशा ठीक-ठाक रहेगी, सरकारी काम निपटाने के लिए समय बेहतर, मगर पंगों-झमेलों की मौजूदगी भी बनी रहेगी। 31 मार्च से ढैया तथा 19 मई से राहू-केतु की विपरीत स्थिति बन जाने से परेशानियां पैदा होती रहेंगी, सावधानी रखनी जरूरी होगी। 14 जनवरी से शत्रु सिर उठाने लगेंगे, 21 जनवरी से अर्थ दशा सुखद बनेगी, 28 जनवरी से सेहत के बिगड़ने तथा उलझनों के जागने का डर रहेगा। सेहत को बिगाड़ने वाला ग्रह 28 फरवरी से जोर पकड़ सकता है, फिर 15 मार्च से पांव फिसलने तथा चोट लगने का खतरा भी बढ़ जाएगा। 3 अप्रैल से 7 जून तक प्लानिंग के बिगड़ने, नए झमेलों के जागने का डर रहेगा, खर्चों के कारण आर्थिक टाइटनैस भी बढ़ेगी। बेशक पांव फिसलाने वाला ग्रह तो 14 अप्रैल से  हट जाएगा, तो भी पंगों वाला सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा। फिर 6 से 23 जून तक समय धन लाभ वाला, 29 जून से 25 जुलाई तक बड़े लोगों के नर्म रुख के कारण मामूली सा यत्न करने पर सरकारी मुश्किलों-उलझनों से मुक्ति मिलेगी। 17 अगस्त से 15 सितम्बर तक कामयाबी की संभावना और आपके शत्रुओं में घबराहट बढ़ेगी। 16 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक कारोबारी प्लानिंग अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ सकती है।17 अक्तूबर से 15 नवम्बर तक घटिया लोगों से फासला रखें क्योंकि वे आपको नुक्सान पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे-बीच में 19 अक्तूबर से 6 दिसम्बर तक समय खर्चों वाला, तदुपरांत समय पुन: धन लाभ देने वाला बन जाएगा।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
नया वर्ष धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी अच्छा परिणाम देगी, मन तथा सोच में सकारात्मकता बनी रहेगी, धार्मिक-सामाजिक कामों में ध्यान, मगर फैमिली फ्रंट पर तनाव-परेशानी रहने की आशंका। वर्ष के प्रारंभ से सामान्य हालात अनुकूल चलेंगे। 28 जनवरी से 31 मई तक समय कारोबारी कामों को संवारने, अर्थ दशा सुखद रखने, कामकाजी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में किसी बाधा-मुश्किल को हटाने तथा पति-पत्नी के रिश्तों में मधुरता, सौहार्द बनाए रखने वाला, बीच में 15 अप्रैल से 14 मई तक समय सेहत के लिए कमजोर, पांव फिसलने का भी डर। फिर 19 मई से राहू-केतु के कारण उलझनों-पेचीदगियों के जागने, आर्थिक स्थिति के टाइट बनने, पेमैंट के फंसने, खर्चों के बढ़ने का खतरा बढ़ेगा। आगे 6 से 23 जून तक कोई लटकता चला आ रहा सरकारी प्रोग्राम सिरे चढ़ सकता है, परंतु किसी न किसी उलझन के साथ वास्ता रहेगा इसलिए न तो किसी की जिम्मेदारी में फंसें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें। फिर 29 जून से 25 जुलाई तक समय बहेतर, यत्न करने पर प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी होगी, 17 अगस्त से 16 सितम्बर तक समय खर्चों वाला, 9 अक्तूबर से 1 नवम्बर तक मन एवं सोच पर नकारात्मकता प्रभावी रहेगी, बेकार के कामों की तरफ भटकते मन पर नियंत्रण रखें, बीच में 17 अक्तूबर से अर्थ दशा कमजोर रखने वाले सितारे के बावजूद 19 अक्तूबर से 6 दिसम्बर तक राजकीय कामों में आपका बोलबाला बढ़ेगा।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
जनवरी के प्रारंभ से सितारा कामयाबी देने तथा आपको हिम्मती बनाए रखने वाला। 28 जनवरी से शत्रु के साथ टकराव टालने का यत्न करना चाहिए क्योंकि टकराव में शत्रु आप पर हावी रहेगा, फिर 28 फरवरी से घटिया नेचर वाले शत्रु आपके लिए मुश्किलें बढ़ा देंगे, परंतु 30 मार्च से आपको ‘शत्रु मोर्चे’ पर कुछ राहत मिलेगी, क्योंकि वे परस्पर उलझाहट का शिकार होकर कमजोर होने लगेंगे।
3 अप्रैल से 7 जून तक सरकारी मोर्चे पर परेशानियां बढ़ेंगी, अफसरों के रुख में सख्ती भी मुश्किलें बढ़ा सकती है। 15 मई से आपकी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ सकती है, परंतु सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का खतरा भी बढ़ जाएगा, फिर 19 मई से जहां धन लाभ बढ़ेगा, कारोबारी प्लानिंग फलप्रद रहेगी, वहां संतान के रुख में नाराजगी बढ़ सकती है। 7 जून से मनोबल में वृद्धि होगी, योजनाएं सफल होंगी। 29 जून से 25 जुलाई तक सेहत का ध्यान रखें, मौसम के प्रभाव से भी बचाव रखें। 29 जुलाई से मुश्किलें बढ़ सकती हैं, अर्थदशा भी टाइट रहेगी। फिर 17 अगस्त से 16 सितम्बर तक समय आमदन वाला, यत्न करने पर बाधाएं, समस्याएं हल होंगी। 17 सितम्बर से पंगों-झमेलों से बच कर रहें, 17 अक्तूबर से स्वभाव में क्रोध बढ़ेगा, परंतु 19 अक्तूबर से 6 दिसम्बर तक राजकीय कामों में सफलता, किसी उलझे काम को सुलझाने के लिए समय श्रेष्ठ, आगे भी आम हालात सुधरे रहेंगे।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
वर्ष के प्रारंभ में सामान्य हालात अनुकूल चलेंगे। 21 जनवरी से सितारा सेहत, खासकर पेट के लिए कमजोर बनेगा। 28 जनवरी से 31 मई तक यत्न करने पर प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में पेशकदमी होगी, हर मोर्चे पर कदम बढ़त की तरफ, बीच में 30 मार्च से सितारा संतान के लिए कष्टकारी बन सकता है, संतान से जुड़ी कोई समस्या पैदा हो सकती है, 3 अप्रैल से मन तथा सोच पर नकारात्मकता बढ़ेगी, कोई भी काम पूरी तरह सोचे-विचारे बगैर न करें, ताकि आपसे कोई गलत काम न हो जाए। फिर 15 अप्रैल से 14 जून तक शत्रु अपने आपको बेबस सा समझेंगे। 19 मई से राहू-केतु की कमजोर स्थिति के कारण कोर्ट-कचहरी, प्रॉपर्टी, राजकीय कामों के लिए सितारा कमजोर बनेगा, इसलिए सरकारी, जमीनी कामों में बाधाएं मुश्किलें सिर उठाती रहेंगी। 31 मई से शत्रु फिर से सिर उठाने लगेंगे।
3 जून से ग्रह सरकारी कामों के लिए अस्थायी तौर पर कुछ बेहतर बनेगा। बीच में 15 जून से गिरने-फिसलने का डर जरूर रहेगा, फिर 29 जून से 25 जुलाई तक प्लानिंग बेहतर बनेगी। पारिवारिक मोर्चे पर सहयोग बढ़ेगा। किसी रुके पड़े काम को आगे बढ़ाने के लिए सितारा 17 अगस्त से बेहतर। 14 सितम्बर से सितारा खर्चों, उलझनों वाला बनेगा, फिर 17 अक्तूबर से कमजोर ग्रह जोर पकड़ेगा, किन्तु 19 अक्तूबर से 6 दिसम्बर तक हर मोर्चे पर कदम बढ़त की तरफ, मनोबल, पैठ, दबदबा भी बना रहेगा, तदुपरांत समय ढीला बनेगा।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
शुरू वर्ष से अर्थ दशा ठीक, 21 जनवरी से समय पारिवारिक मोर्चे पर परेशानी दे सकता है, फिर 28 जनवरी से 31 मई तक जमीनी तथा अदालती कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा परिणाम दे सकती है, परंतु बीच में 30 मार्च से आप पर ढैया शुरू हो जाने से बाधाओं से निपटना पड़ सकता है, भागदौड़ का आशानुरूप नतीजा न मिलेगा। 3 अप्रैल से 7 जून के बीच सेहत का खास ध्यान रखने तथा वाहन भी सजग रह कर चलाने की जरूरत। 15 मई से कारोबारी दशा सुखद बनेगी, दोनों पति-पत्नी के रिश्तों में मेल-मिलाप, सद्भाव तथा परस्पर सामंजस्य बढ़ेगा, किन्तु 19 मई से राहू की कमजोर स्थिति के कारण घटिया नेचर वाले लोग आपको परेशान करने पर उतारू रहेंगे। फिर 6 से 23 जून के बीच पारिवारिक मोर्चे पर तालमेल बढ़ेगा। 29 जून से 25 जुलाई के बीच किसी ताकतवर शत्रु के साथ टकराव का डर बढ़ेगा। बीच में 17 जुलाई से 16 अगस्त तक गिरने-फिसलने से बचना ठीक रहेगा। 5 सितम्बर से 2 अक्तूबर के बीच राजकीय कामों में आपकी दनदनाहट बढ़ेगी। 17 अक्तूबर से 25 नवम्बर तक धन लाभ बढ़ेगा, कारोबारी टूरिंग और प्रोग्रामिंग भी अनुकूल परिणाम देगी। बीच में 27 अक्तूबर से अचानक मुश्किलें -झमेले उभरने लगेंगे, अपने आपको उनसे बचा कर रखें।  

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
वर्ष के प्रारंभ से समय खर्चों-मुश्किलों वाला, फिर 14 जनवरी से तबीयत में तेजी बढ़ेगी। अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें। 23 जनवरी से 31 मई के बीच कामकाजी साथी सहयोग करेंगे, बड़े लोग आप से लिहाज करेंगे, बीच में 30 मार्च से आप में हिम्मत, भागदौड़ तथा उत्साह बढ़ेगा, सक्रियता बढ़ेगी। 3 अप्रैल से 7 जून तक पारिवारिक मोर्चे पर सचेत रहें क्योंकि सितारा तनाव, टैंशन, परेशानी वाला होगा, बीच में 15 अप्रैल से 14 मई तक सितारा कोर्ट-कचहरी-प्रॉपर्टी के कामों के लिए आपके कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला। 15 मई से शत्रु हावी होते, चुनौती देते दिखाई देंगे, इसलिए उनके साथ टकराव से भी बचना सही रहेगा। 19 मई से केतु सेहत के लिए कमजोर बनेगा, सावधानी बरतना जरूरी है। 6 से 23 जून के बीच हर तरह के टकराव से बचना चाहिए, सेहत को अपसैट रखने वाला सितारा 2 जून से ज्यादा मजबूत हो जाएगा। 29 जून से 25 जुलाई तक संतान का रुख सहानुभूतिपूर्ण तथा सहायक रहेगा। फिर 17 अगस्त से 16 सितम्बर तक गिरने-फिसले का डर रहेगा। 17 अक्तूबर से 15 नवम्बर तक अफसरों के रुख में नाराजगी तथा सख्ती बढ़ने की आशंका, वैसे घरेलू मोर्चे पर तालमेल-सौहार्द बढ़ेगा, सैर-सफर का प्रोग्राम सिरे चढ़ेगा, बीच में 26 अक्तूबर के बाद वित्तीय स्थिति बेहतर बन जाएगी।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
13 जनवरी तक समय उलझनों, खर्चों वाला, फिर 14 जनवरी से सामान्य हालात सुधरेंगे। 28 जनवरी से 31 मई तक समय आमदन तथा कारोबारी टूरिंग में लाभ देने तथा किसी रुके पड़े कामकाजी काम को उसके लक्ष्य की तरफ बढ़ाने वाला, बीच में 30 मार्च से धन के निकास तथा किसी पेमैंट के फंसने का भी डर रहेगा। फिर 3 अप्रैल से शत्रुओं पर आपकी पकड़ ज्यादा सशक्त बनेगी, दुश्मनों में घबराहट बढ़ेगी, वे आपके सामने खड़े होने में मुश्किल महसूस करेंगे। आगे 15 अप्रैल से आप में हिम्मत, उत्साह तथा भागदौड़ करने की शक्ति तथा बड़े लोगों के रुख में नर्मी बढ़ेगी। 15 मई से संतान के रुख में सहयोग बढ़ेगा। राहू-केतु के राशि परिवर्तन के कारण 19 मई से क्रमश: स्वभाव में क्रोध तथा पारिवारिक मोर्चे पर तनाव-परेशानी बढ़ने की आशंका रहेगी। फिर 7 जून से समय पारिवारिक मोर्चे पर तनाव बढ़ाने वाला बनेगा। 29 जून से 25 जुलाई तक कोर्ट-कचहरी और प्रॉपर्टी के कामों में सफलता। 26 जुलाई से दुश्मनों के उभरने तथा 29 जुलाई से सेहत के बिगड़ने की आशंका बढ़ जाएगी। 17 सितम्बर से ग्रह पांव फिसलाने वाला बन जाएगा। 19 अक्तूबर से कोई ताकतवर शत्रु आपके विरुद्ध अपनी गतिविधियां बढ़ा सकता है, फिर 27 अक्तूबर से सरकारी कामों में पैठ बढ़ेगी जो वर्षांत तक बनी रहेगी।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
वर्ष के प्रारंभ से समय कामयाबी देने तथा आम हालात सामान्य रखने वाला, 28 जनवरी से 31 मई तक समय मन को प्रसन्न, उत्साही रखने, हर मोर्चे पर कदम बढ़त की तरफ रखने, सैर-सफर के प्रोग्राम को सिरे चढ़ाने वाला होगा, मगर उत्साही मन पर जब्त रखने की जरूरत होगी। बीच में 13 फरवरी से कभी-कभार मुश्किलों, समस्याओं से भी निपटना पड़ेगा, खर्च भी बढ़ेंगे। फिर 30 मार्च से स्वभाव में क्रोध बढ़ेगा। 3 अप्रैल से संतान की किसी समस्या के कारण आपकी परेशानियां बढ़ने की आशंका, परंतु 15 अप्रैल से अर्थ दशा सुखद बनेगी, कारोबारी टूरिंग भी लाभ देगी, 15 मई से प्रॉपर्टी, कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा परिणाम देगी। 19 मई से उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों के कारण विपरीत हालात से निपटना पड़ सकता है। 7 जून से शत्रु अपने आपको कमजोर महसूस करेंगे। 29 जून से 25 जुलाई तक किसी बड़े व्यक्ति की मदद से आपका कोई उलझा-रुका काम सिरे चढ़ सकता है, मगर 29 जुलाई से पारिवारिक मोर्चे पर परेशानी रहेगी। फिर 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच-दृष्टिकोण रहेगा। 17 अक्तूबर से सेहत के बिगड़ने तथा पांव फिसलने का भय। 19 अक्तूबर से 6 दिसम्बर तक संतान सहयोग करेगी तथा आपकी किसी समस्या को सुलझाने में मददगार होगी, अर्थ दशा भी बेहतर रहेगी, आगे भी समय कामयाबी देने वाला होगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!