Edited By pooja,Updated: 15 Nov, 2018 11:59 AM
उत्तर प्रदेश सरकार ने मैनपुरी में स्थापित किए जाने वाले सैनिक स्कूल की स्थापना एवं भवन निर्माण कराए जाने के संबन्ध वर्तमान वित्तीय वर्ष में षष्टम किश्त
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मैनपुरी में स्थापित किए जाने वाले सैनिक स्कूल की स्थापना एवं भवन निर्माण कराए जाने के संबन्ध वर्तमान वित्तीय वर्ष में षष्टम किश्त के रूप में दस करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।