असम में 20 सितंबर से खुलेंगे 10वीं क्लास के स्कूल, हिमंत सरकार का फैसला

Edited By rajesh kumar,Updated: 16 Sep, 2021 03:24 PM

10th class schools will open in assam from september 20

असम में स्कूलों को खोलने को लेकर सीएम हिमंत बिस्‍व सरमा ने बड़ा फैसला लिया है। सूबे के सभी हाईस्कूलों, रेजिडेंशियल स्‍कूलों और डे बोर्डिंग स्‍कूलों में कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए 20 सितंबर से कक्षाएं शुरू होंगी।

एजुकेशन डेस्क: असम में स्कूलों को खोलने को लेकर सीएम हिमंत बिस्‍व सरमा ने बड़ा फैसला लिया है। सूबे के सभी हाईस्कूलों, रेजिडेंशियल स्‍कूलों और डे बोर्डिंग स्‍कूलों में कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए 20 सितंबर से कक्षाएं शुरू होंगी। सीएम ने ऐलान के दौरान यह भी कहा कि स्कूलों को खोलने के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। 

​​​​​मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍व सरमा ने अपने बयान में कहा कि इन सभी स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोजों को लगवाना अनिवार्य है। कोरोना के घटते संक्रमण के मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया है। हालांकि कुछ राज्यों में प्राइमरी और सेकेंडरी स्‍कूलों की कक्षाएं दो शिफ्टों में लग रहीं हैं। 

बता दें कि, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते असम में स्कूलो-कॉलेज बीते कई महीनों से बंद पड़े हुए हैं। गुरुवार को मुख्‍यमंत्री ने सिर्फ 10वीं की कक्षाएं खोले जाने का ऐलान किया है। उनके इस फैसले से दूसरी कक्षाओं की शुरुआत के लिए भी अनुमति दिए जाने की उम्मीद लगाई जा सकती है। 

 

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!