असम सरकार 29 हजार से अधिक शिक्षकों की करेगी भर्ती: शिक्षा मंत्री बिस्वा

Edited By rajesh kumar,Updated: 03 Feb, 2021 06:27 PM

assam government will recruit more than 29 thousand teachers

असम सरकार राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले प्राथमिक से लेकर कॉलेज स्तर पर 29 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी। सरकार ने बुधवार को यह घोषणा की। शिक्षा मंत्री डॉ हेमंता बिस्वा शर्मा ने कहा, ‘राज्य में 29,701 शिक्षकों को पांच फरवरी को नियुक्ति पत्र...

एजुकेशन डेस्क: असम सरकार राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले प्राथमिक से लेकर कॉलेज स्तर पर 29 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी। सरकार ने बुधवार को यह घोषणा की। शिक्षा मंत्री डॉ हेमंता बिस्वा शर्मा ने कहा, ‘राज्य में 29,701 शिक्षकों को पांच फरवरी को नियुक्ति पत्र दिए जायेंगे। एक कार्यक्रम के दौरान इतने सारे नियुक्ति पत्र वितरण का यह एक बड़ा कार्यक्रम होगा।'

उन्होंने कहा कि राज्य में दो हजार से अधिक स्कूलों और विश्वविद्यालयों का प्रांतीयकरण किया जा रहा है जिसमें से 16,484 शिक्षक पहले से इन संस्थानों में कार्यरत है और उन्हें पांच फरवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा, 'इन स्कूलों में से कई स्कूलों में शिक्षकों के पास न्यूनतम योग्यता नहीं है इसलिए उन्हें शिक्षक पद का नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में 13,217 नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।'

डॉ शर्मा ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में राज्य में पिछले पांच वर्षों के दौरान 36 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गई है। उन्होंने कहा, ‘कई लोगों के रिटायरमेंट और नियुक्तियों के बाद ज्वाइन नहीं कर पाने के कारण नियमित रिक्तियां निकाली जाती है, जो हमारे कुल शिक्षकों का लगभग 10 प्रतिशत है। हम इन पदों पर भी भर्ती करने की प्रक्रिया में हैं।'

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!