Edited By Sonia Goswami,Updated: 05 Feb, 2019 01:12 PM
![difficult math](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2019_2image_09_22_13206738014-ll.jpg)
मैथ्स ऐसा सब्जेक्ट है जिसे समझना किसी के लिए तो चुटिकयों का खेल होता है तो किसी के लिए माथापच्ची से कम नहीं। मैथ्स ही एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसे लेकर स्टूडेंटस हमेशा तनाव में रहते हैं। क्योंकि इसे न तो रटा जा सकता है न ही एक बार पढ़ लेने से काम बनता...
एजुकेशन डेस्कः मैथ्स ऐसा सब्जेक्ट है जिसे समझना किसी के लिए तो चुटिकयों का खेल होता है तो किसी के लिए माथापच्ची से कम नहीं। मैथ्स ही एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसे लेकर स्टूडेंटस हमेशा तनाव में रहते हैं। क्योंकि इसे न तो रटा जा सकता है न ही एक बार पढ़ लेने से काम बनता है। ये प्रैक्टिस सब्जेक्ट है। लेकिन कुछ ट्रिक्स एंड टिप्स ऐसे होते हैं अगर उन्हें फॉलो किया जाए तो मैथ्स के फोबिया को दूर किया जा सकता है। तो आइए जानें क्या हैं ट्रिक्स।
1 बेसिक कॉन्सेप्ट्स को क्लियर करना सीखें
मैथ्स के लिए अपने बेसिक कॉन्सेप्ट का क्लियर करने के साथ उसे मजबूत बनाने का प्रयास करें। जरूरत हो तो अपने बेस को क्लीयर करने के लिए पीछे के क्लास की बुक्स से भी हेल्प लें,क्योंकि बिना बेहतर बेस या बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर हुए आप मैथ्स फोबिया से नहीं बच सकते।
2 सेल्फ स्टडी है सबसे ज़्यादा ज़रूरी
क्लास या कोचिंग में आपने आना कॉसेप्ट क्लियर कर लिया लेकिन अगर घर आकर कई और सवालों को हल नहीं किया तो हो सकता है आप उसे भूल जाएं। इसलिए सेल्फ स्टडी और रीवीजन बहुत जरूरी होता है।
3 बिना प्रैक्टिस किए गणित नहीं सीखा जा सकता
मैथ्स पूरी तरह से प्रैक्टिस पर निर्भर करती है। अगर किसी के बेसिक कन्सेप्टस क्लियर हो गए है तो भी बिना प्रैक्टिस के मैथ्स पर जीत हासिल नहीं की जा सकती। मैथ्स के लिए आपको रोज पेपर-पेन साथ प्रैक्टिस के लिए रखना ही होगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_55_57899538016-ll.jpg)
4 पहाड़े याद रखना है ज़रूरी
मैथ्स में महारत पाने का बेसिक फंडा है कि आपको पहाड़े जबानी याद हों। 20 तक पहाड़ा आपको मुँह ज़ुबानी रटे होना चाहिए l गुणा, भाग यहां तक की जोड़ घटने में भी पहाड़े बहुत मददगार होते हैं I जितने ज़्यादा पहाड़े आपको याद होंगे उतना तेज़ी से बेसिक गुणा भाग कर पाएंगे।
5 गणना करने के तेज और आसान तरीके सीखें
गणना करने के तेज और आसान तरीके सीखना होगा। इसके लिए अबेकस या वैदिक मैथ्स का सहारा लें। अगर आप तेज़ गणना करना चाहते है तो आपको तेज़ गणना करने के तरीक़े सीखने होंगे।
6 रोजमार्रा की जरूरतों को मैथ्स से जोड़ें
रोजमार्रा की जरूरतों को अगर आपने मैथ्स से जोड़ कर देखना शुरू कर दिया तो मैथ्स का डर गायब हो जाएगा। जैसे आपको घर में पार्टी रखनी है और उसके लिए आपको हिसाब-किताब लगाना होगा। वहीं आप स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट लें । जैसे क्रिकेट देखेंगे तो एवरेज निकालना सीखेंगे। बॉल की स्पीट और डिस्टेंस को समझना आसान होगा। रन रेट निकालना सिखेंगे।
7 अपना मैथ्स बैंक बनाएं
इंग्लिश वर्ड बैंक की तरह ही आप मैथ्स का भी फॉमूर्ला बैंक बनाएं। आपको अक्सर बहुत से फॉर्मूले याद रखने की ज़रूरत पड़ती होगी। बहुत बार ऐसा होता है की कई फॉमूले कुछ दिन न पढ़े जाएं तो दिमाग से निकल जाते हैं। ऐसे में अगर मैथ्स फॉमूर्ला बैंक (डिक्शनरी) बना लिया जाए तो बहुत फायदेमंद होगा।