Edited By Archna Sethi,Updated: 21 Sep, 2024 06:59 PM
पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्हों की सूची जारी की
चंडीगढ़, 21 सितंबर (अर्चना सेठी) राज्य चुनाव आयोग द्वारा नॉटिफिकेशन नंबर SEC/PE/S.A./2024/01, दिनांक 05.09.2024 के माध्यम से जिला परिषदों,ब्लॉक समितियों और ग्राम पंचायतो के आम चुनावों के लिए उम्मीदवारों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा आवंटित किए जाने वाले चुनाव चिन्हों की सूची जारी की है।
पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त श्री राज कमल चौधरी ने बताया कि इन चुनाव चिन्हों संबंधी आयोग द्वारा एक हैंडबुक प्रकाशित की गई है जो कि आयोग की वेबसाइट sec.punjab.gov.in पर उपलब्ध है, और इसकी प्रतियां सभी डिप्टी कमिश्नरो कम जिला चुनाव अधिकारियों को भी भेजी जा चुकी हैं।
उन्होंने आगे बताया कि चुनाव विभाग, पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना संख्या G.S.R.44/P.A.19/1994/S.139/Amd.(8)/2024, दिनांक 30.08.2024 के अनुसार, सरपंचों और पंचों की आसामियों के लिए कोई भी उम्मीदवार किसी भी राजनीतिक पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ सकेगा। हैंडबुक में टेबल नंबर V में सरपंचों के लिए और टेबल नंबर VI में पंचों के उम्मीदवारों के लिए दिए गए "फ्री चुनाव चिन्हों" में से ही, उनको संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।