Edited By Riya bawa,Updated: 13 Mar, 2020 05:03 PM
आईआईटी दिल्ली की ओर से गेट 2020 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया...
नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली की ओर से गेट 2020 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। हर बार IIT दिल्ली गेट 2020 परीक्षा का आयोजन कराता है। आईआईटी दिल्ली की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गेट के 25 पेपरों में कुल 858890 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 685088 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था।
परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का प्रतिशत 79.76% था। गौरतलब है कि GATE 2020 में लगभग 18.8% उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। पहले बताया जा रहा था कि गेट 2020 परीक्षा के परिणाम 16 मार्च को जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार 31 मई, 2020 तक अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल, GATE 2020 फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है।
क्या है गेट 2020 परीक्षा
GATE परीक्षा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला में M.Tech और M.Sc कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। GATE एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इस बीच, GATE 2020 में अर्हता प्राप्त करने वालों को IIT, NIT, GFTI और IISc के विभिन्न प्रसिद्ध तकनीकी संस्थानों से विभिन्न मास्टर्स कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।
ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।