JEE Main2020: रजिस्ट्रेशन से पेपर तक पूरी जानकारी

Edited By Riya bawa,Updated: 31 Aug, 2019 05:33 PM

jee main 2020 application process for admission will start from september 2

हर साल देशभर के अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग ...

एजुकेशन डेस्कः JEE Main 2020 आवेदन पत्र जनवरी सेशन के लिए 2 से 30 सितम्बर 2019 तक और अप्रैल सेशन के लिए 7 फरवरी से 7 मार्च 2020 तक उपलब्ध किये जाएंगे।JEE Main 2020 परीक्षा दो पाली में जनवरी और अप्रैल माह में आयोजित कराएं जाएंगे। यह एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है जो भारत के कई इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित कराया जाता है। यह परीक्षा National Testing Agency (NTA) द्वारा बी.टेक (B.Tech) और बी.आर्च (B.Arch)पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आयोजित किया जायेगा।

सभी छात्र JEE Main 2020आवेदन पत्र को ऑनलाइन माध्यम से भर सकेंगे।आवेदन पत्र भरने से पहले अपनी योग्यता को भी अवश्य जाँच लें।NTA छात्रों को सुधार सुविधा भी उपलब्ध कराएगा, पर रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म ध्यान से भरें।

आधिक जानकारी यहाँ से प्राप्त करें

आवेदन शुल्क:

  • छात्र आवेदन शुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमो से भर सकेंगे।
  • ऑनलाइन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से भरा जा सकता है और ऑफलाइन शुल्क E-challan द्वारा जमा किया जा सकता है।
  • आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार होगा:

पेपर1यापेपर2:

जाति

भारत में परीक्षा केंद्र

 

भारत के बहार परीक्षा केंद्र

 

सामान्यजाति/ पिछड़ी जाति

छात्रके लिए - रूपए 500/-

छात्राओं के लिए - रूपए 250/-

छात्रके लिए - रूपए 2000/-

छात्राओं के लिए - रूपए 1000/-

अनुसूचितजाति/अनुसूचितजनजाति

छात्रके लिए - रूपए. 250/-

छात्राओं के लिए - रूपए 250/-

छात्रके लिए - रूपए 1000/-

छात्राओं के लिए - रूपए 1000/-

 

पेपर1औरपेपर2 दोनों:

जाति

भारत में परीक्षा केंद्र

 

भारत के बहार परीक्षा केंद्र

 

सामान्यजाति/ पिछड़ी जाति

छात्रके लिए - रूपए900/-

छात्राओं के लिए -रूपए450/-

छात्रके लिए - रूपए3000/-

छात्राओं के लिए -रूपए 1500/-

अनुसूचितजाति/अनुसूचितजनजाति

छात्रके लिए - रूपए. 450/-

छात्राओं के लिए -रूपए450/-

छात्रके लिए - रूपए 1500/-

छात्राओं के लिए -रूपए 1500/-

 

छात्र निम्न तरीकों से JEE Main के लिए आवेदन कर सकते है:

  • JEE Main की वेबसाइट पर जायें
  • आवेदन पत्र भरें
  • मोबाइल संख्या और ईमेल आईडी उपलब्ध कराएं
  • अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें
  • दी गयी सारी प्रविष्टियों को अच्छी तरह भरें
  • अब शुल्क भुगतान करें
  • आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा
  • उस पेज का प्रिंटआउट निकालें
  • प्रिंटआउट को अन्य प्रक्रिया तक संभाल कर रखें

JEE Main 2020 परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है. साथ ही JEE Main के लिए कोई भी प्रयासों की सीमा भी नहीं है।छात्रों को 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में उतीर्ण होना अनिवार्य होगा।वहीँ छात्र जो 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दे रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं।

PunjabKesari 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!